घरेलू कलह में खून-खराबा: जबलपुर में वृद्धा समेत बेटा-बहू का गला काटा, वृद्धा की मौत, दंपती की हालत नाजुक

घरेलू कलह में खून-खराबा: जबलपुर में वृद्धा समेत बेटा-बहू का गला काटा, वृद्धा की मौत, दंपती की हालत नाजुक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • In Jabalpur, Son And Daughter in law, Including Old Age, Got Strangled, Mother’s Death, Medical Couple’s Condition Critical, Who Cut Throat, Mystery Remains

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटनास्थल की फोटो विचलित न करे, इस कारण ब्लर किया गया है।

  • पाटन के नुनसर चौकी अंतर्गत जरोंद गांव की घटना
  • दंपती का मेडिकल में हुआ ऑपरेशन, होश आने पर खुलेगा राज

जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर नुनसर के जरोंद गांव में बुधवार को दिन दहला देने वाला वाकया सामने आया। यहां 75 वर्षीय वृद्धा और उसके बेटा व बहू का गला कटा मिला। वृद्धा की मौत हो गई, वहीं बेटा व बहू की हालत गंभीर है। दोनों का मेडिकल में ऑपरेशन किया गया। घटना की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। पुलिस दंपती के होश में आने के इंतजार में है।

विधवा थी वृद्धा, बेटा-बहू रहते थे संग
विधवा मोंगा बाई विश्वकर्मा (75) के साथ उनका बेटा राजेंद्र उर्फ गुड्‌डा (35) और बहू रेखा उर्फ अर्चना (32) रहते हैं। उनके दो बेटे 10 वर्षीय कार्तिक व ढाई वर्ष का बेटा मुन्ना हैं। बुधवार सुबह दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। घर में मोंगा बाई, बेटा राजेंद्र व बहू अर्चना थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 10.15 बजे के सबसे पहले बहू रेखा चीखते हुए घर से बाहर निकली। उसका गला कटा था और खून बह रहा था। वह चीखते हुए बोल रही थी कि मेरे पति ने नहीं, मैंने मार दिया।

बेटा भी खून से सना बाहर निकला
जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, बेटा राजेंद्र भी कटे हुए गले के साथ बाहर निकला। वह खून से लथपथ था। बाहर आकर बेहोश हो गया। पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे, तो मोंगाबाई का भी गला कटा हुआ था। तीनों को एम्बुलेंस से पाटन अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मोंगाबाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजेंद्र और उसकी पत्नी रेखा को मेडिकल रैफर कर दिया। मेडिकल में दोनों की पांच घंटे तक ऑपरेशन चला। अभी दोनों बेहोशी हालत में है।

सास-बहू में होती थी तकरार
घटना के बारे में पड़ोसियों को भी पूरा सच नहीं मालूम। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सास मोंगाबाई और बहू रेखा में अक्सर तकरार होती थी। इसे लेकर घर में आए दिन कलह होती थी। पुलिस दो एंगल पर जांच कर रही है। घर में पुलिस को धारदार हंसिया मिला है। उसकी मुठिया पर खून लगा है, लेकिन धार पर निशान नहीं मिला है।

बयान के आधार पर ही चलेगा पता
ASP शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि सूचना पर मैं भी घटनास्थल पर गया था। सास-बहू व बेटे का गला कटा मिला है। सास की मौत हाे चुकी है, जबकि बेटा-बहू मेडिकल में भर्ती हैं। किसने किसका गला काटा, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है।



Source link