Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तीन बत्ती चौराहा के पास स्थित निजी बैंक परिसर में युवती के साथ परिचित युवक ने छेड़छाड़ की विरोध करने पर युवती से मारपीट की गई। हालांकि युवक ने कहा कि लेन-देन संबंधी मामला है जिसमें उसे फंसाया गया है। मोहनपुरा निवासी युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथ परिचित हेमंत जैसवाल निवासी इंदौर रोड डेंडिया गांव ने छेड़छाड़ कर अपशब्द कहे व विरोध करने पर मारपीट करने लगा।
घटना के बाद परिचितों ने मदद की और फिर थाने में रिपोर्ट लिखाई। घटना की जानकारी लगने पर युवक के घर के सदस्य भी थाने पहुंच गए और माधवनगर पुलिस से कहा कि लेन-देन का मामला है और रुपए मांगने पर गलत दिशा में घटना को ले जाया जा रहा है। माधवनगर थाने की एएसआई जुबेदा शेख ने बताया कि छेड़छाड़ समेत मारपीट की धारा में केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच कर वास्तविकता पता की जाएगी।