- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Government Will Take A Decision On Retaining The Lease Of Taj Mahal; Its Lease Was Canceled Due To Violation Of Conditions
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुगल स्थापत्य कला के प्रतीक के रूप में पहचाने जाने वाले 145 साल पुराने ताजमहल को होटल संचालन के लिए लीज पर देने के मामले में अब शासन निर्णय लेगा। हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद उसे यह जिम्मा मिला है।
ऐतिहासिक धरोहर के माध्यम से निवेश बढ़ाने और पर्यटन को बढ़ावा देने की मंशा से इंदौर की एक कंपनी को मप्र टूरिज्म बोर्ड ने ताजमहल लीज पर दिया था लेकिन लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर बोर्ड ने एक साल पहले लीज निरस्त कर दी। मामला हाईकोर्ट में चला गया। हाईकोर्ट ने शासन से कहा है कि वह इस मामले में सुनवाई करें। अब यह काम 15 दिसंबर को प्रमुख सचिव पर्यटन करेंगे।
इस मामले में संबंधित कंपनी के संचालक से बार-बार प्रयास करने पर संपर्क नहीं हो सका। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ताजमहल को होटल बनाने के मामले में बोर्ड ने शर्त रखी थी कि वह चरणबद्ध कार्यक्रम तय करके यहां विकास कार्य करें, उसकी हर माह रिपोर्ट भी बोर्ड को दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।