पपेट शो: डायलाॅग बोला, उंगली चलाई, फिर नाच उठी कठपुतली

पपेट शो: डायलाॅग बोला, उंगली चलाई, फिर नाच उठी कठपुतली


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कठपुतली विज्ञान संचार कार्यशाला में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की एचओडी डाॅ. राखी तिवारी प्रतिभागियों के साथ।

  • कठपुतली से विज्ञान संचार कार्यशाला का चौथा दिन
  • कठपुतली शो का कल समापन पर होगा

लोक संचार के माध्यम कठपुतली से विज्ञान एवं तकनीक के प्रसार के लिए राजधानी में चल रही पांच दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप के चौथे दिन प्रतिभागियों ने ग्लब्स पपेट और राॅड पपेट को अंतिम रूप देकर कठपुतली शो की प्रेक्टिस की। प्रतिभागियों ने कठपुतली शो की थीम और अपने कैरेक्टर के अनुसार डायलॉग बोले और फिर अपनी उंगलियां चलाकर कठपुतलियों को नचाया। इसके बाद प्रतिभागियों के समूहों ने अपनी-अपनी स्क्रिप्ट को रिकॉर्ड कर कठपुतली शो की रिहर्सल की। प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करने आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की एचओडी डाॅ. राखी तिवारी पहुंचीं। उन्होंने विज्ञान संचार के महत्व और इसकी बारीकियों पर प्रतिभागियों से चर्चा की। विशेषज्ञ सुनील आनंद ने प्रतिभागियों को कठपुतली के संचालन का तरीका सिखाया। कठपुतलियों के बेहतर मुखौटों के साथ प्रभावी संवाद के लिए डायलॉग डिलेवरी पर ज्यादा जोर दिया गया। तीन दिन के प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों की कठिनाईयों और जिज्ञासाओं पर चर्चा की गई।

नए अनुभव के लिए साइंस फिक्शन पढ़ें
डाॅ. राखी तिवारी ने प्रतिभागियों ने जब देश के आमजन में वैज्ञानिक चेतना नहीं आएगी तब तक देश का अपेक्षित विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रूढ़िवादी और पूर्वाग्राही सोच के कारण गांवों में ही शहरों में भी अंधविश्वास है। वैज्ञानिक चेतना के बिना इन्हें मिटाना मुश्किल है। वैज्ञानिक चेतना लाने के लिए हमें लगातार लोक संचार के माध्यमों का उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा स्क्रिप्ट लेखन एक विशेष विद्या है, जिसमें कैरियर की भी अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए और बेहतर स्क्रिप्ट डवलप करने के टिप्स दिए।

साइंस इंडिया फेस्ट पर हुई चर्चा
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले साइंस इंडिया फेस्ट को लेकर आज कार्यशाला में चर्चा की गई। सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी की अध्यक्ष डाॅ. मोनिका जैन ने प्रतिभागियों को फेस्ट की जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान और तकनीक के विविध क्षेत्रों में संभावनाओं की जानकारी के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है। 22 से 25 दिसंबर तक आँनलाइन होने वाले इस आयोजन के लिए प्रतिभागियों के पंजीयन कराए गए। डॉ.राजीव जैन ने कार्यक्रम के अगले दिन की जानकारी देते हुए बताया कि दस दिसम्बर को पपेट शो के साथ समापन होगा।



Source link