साउथ अफ्रीका की टीम दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए जनवरी में पाकिस्तान का दौरा करेगी (PC: cricket south africa instagram)
साउथ अफ्रीका ने पिछली बार 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब उसने कराची टेस्ट 160 रन से जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 9, 2020, 5:43 PM IST
साउथ अफ्रीका जनवरी में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए पिछले 14 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगा. टेस्ट मैच कराची और रावलपिंडी में जबकि तीनों टी20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान में कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी.
तीन जगहों पर खेले जाएंगे मैच
साउथ अफ्रीका की टीम नेशनल स्टेडियम कराची में 26 से 30 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद वह रावलपिंडी का दौरा करेगी, जहां चार से आठ फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 11, 13 और 14 फरवरी को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. साउथ अफ्रीका ने पिछली बार 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब उसने कराची टेस्ट 160 रन से जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. इसके बाद 2010 और 2013 की सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई थी.यह भी पढ़ें :
पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
ICC T20I Rankings: दुनिया के टॉप 3 टी20 बल्लेबाजों में शामिल हुए राहुल, कोहली 8वें स्थान पर पहुंचे
न्यूजीलैंड दौरे पर व्यस्त है पाकिस्तान की टीम
फिलहाल पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे मेजबान के साथ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान टीम 18 दिसंबर को ऑकलैंड में टी20 मैच के साथ अपने इस अभियान का आगाज करेगी. वहीं इस सीरीज के लिए पाकिस्तान को अब अभ्यास करने की भी मंजूरी मिल गई है. दरअसल बीते दिनों पाकिस्तान दल के 10 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिस वजह से पूरा दल क्वारंटीन था, मगर अब सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. (भाषा इनपुट के साथ )