बहन से सवाल: भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी ने पूरे घर से निकाल दिए थे पहली पत्नी और बेटी के फोटो, आयुषी को बर्थडे पर मिला था हीरो का हार

बहन से सवाल: भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी ने पूरे घर से निकाल दिए थे पहली पत्नी और बेटी के फोटो, आयुषी को बर्थडे पर मिला था हीरो का हार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Bhaiyyu Maharaj Suicide Case; Sister Anuradha On His Brother Firt Wife Dr. Ayushi And Second Marraige

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भय्यू महाराज की बहन दूसरे दिन भी बयान देने कोर्ट पहुंची।

भय्यू महाराज की मौत के मामले में उनकी बहन अनुराधा का प्रतिपरीक्षण दूसरे दिन भी किया गया। बुधवार को भी पलक, विनायक और शरद के वकीलों ने अनुराधा से कई सवाल किए। उनसे पूछा गया कि क्या, महाराज की दूसरी शादी के बाद पत्नी डाॅ. आयुषी ने महाराज की पहली पत्नी और बेटी के साथ वाले फोटो को पूरे घर से हटा दिए थे। इस पर उन्होंने हां में जवाब दिया। फिर कहा कि पुताई और पेंटिंग के कारण हटाई गई थी। महाराज के निधन से कुछ समय पहले आप 15 दिन महाराज के पास रहीं। कभी उन्हें तनाव, दबाव में देखा। इस पर उन्होंने नहीं में जवाब देते हुए कहा – कभी उन्होंने परेशानी वाली बात मुझसे नहीं कही।

शरद के वकील धमेंद्र गुर्जर के अनुसार अनुराधा ने कहा कि महाराज ने सेवादार शरद की ड्यूटी महाराष्ट्र के खामगांव में लगा रखी थी। महाराज द्वारा आयुषी को जन्मदिन पर हीरे का हार देने के साथ ही 2500 लोगों की पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि वे मौके पर तो नहीं थीं, लेकिन फोन पर बात हुई थी। इन सब से आयुषी बहुत खुश थी।

गुर्जर के अनुसार अनुराधा से मां की बीमारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें ना बीमारी का पता है और ना ही वे कभी उनके डॉक्टर से मिलीं। हां वे अब उम्रदराज हो चुकी हैं। भय्यू महाराज को लेकर कहा कि वे बिना मां से मिलने नहीं जाते थे। महाराज की मौत के बाद क्या किसी महिला पुलिस अधिकारी ने आपके बयान लिए थे, इस पर उन्होंने कहा की नहीं।

आरोपी विनायक के वकील आशीष चौरे के सवाल पर अनुराधा ने बताया कि विनायक महाराज का सबसे विश्वसनीय सेवादार था। घर का कोई भी भरोसे वाला काम विनायक को ही दिया जाता था। मौत और सुसाइड नोट से बाद सभी करीबियों की मीटिंग भी हुई। इसमें गुरूभाई भी शामिल हुए थे। विनायक ने कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया।



Source link