बैंक के अलार्म बजने से फैली सनसनी: मुथूट फाइनेस में अचानक बजा अलार्म, पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे तो निकला चूहा

बैंक के अलार्म बजने से फैली सनसनी: मुथूट फाइनेस में अचानक बजा अलार्म, पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे तो निकला चूहा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुथूट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में अलार्म बजने के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

  • कोतवाली के लोहिया बाजार स्थित मुथूट फायनेंस की घटना

बुधवार सुबह 4 बजे मुथूट फाइनेंस का अलार्म बजने से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते चार थानों की पुलिस मौके पर जा पहुंची। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया बाजार की है। मामले का पता चलते ही बैंक अफसर भी मौके पर पहुंचे। अंदर चूहे ऊछल कूंद करते मिले हैं। कोई घटना नहीं होने पर पुलिस और कंपनी के अफसरों ने राहत की सांस ली है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया बाजार में मुथूट फाइनेंस कंपनी का दफ्तर है। बुधवार तड़के 4 बजे के लगभग अचानक सायरन बजने लगा। सायरन बजने की आवाज आसपास के क्षेत्र में पहुंची तो पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गई। इस पर तत्काल आसपास के चार थानों कोतवाली, कंपू, इंदरगंज और जनकगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फाइनेंस कंपनी के अफसरों को सूचना दी। अफसर मौके पर पहुंचे और बैंक का निरीक्षण किया, लेकिन अंदर किसी के ना मिलने और कोई घटना ना होने पर राहत की सांस ली। कुछ चूहे जरुर यहां से वहां कूदते मिले हैं। आशंका है कि यह अलार्म पर कूदे होंगे और वह बज गया होगा।



Source link