Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 47 कराेड़ की अमृत पेयजल याेजना का काम अटका, विधायक ने लिखा अधीक्षण यंत्री काे पत्र
47 कराेड़ की अमृत पेयजल याेजना का काम नपा के सहायक यंत्री रमेश वर्मा के रहते पूरा नहीं हाे पाया। अब उनका तबादला हाेने के बाद विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने वर्मा काे हाेशंगाबाद में तैनात करने की इच्छा जताई है। हैरत की बात है कि विधायक सहित नपा प्रशासन ने वर्मा के हाेशंगाबाद में रहते समय अमृत के काम पर इतनी चिंता नहीं जताई, जितनी अब जताई जा रही है।
अमृत की अधूरी पाइपलाइन और टंकियाें के काम के लिए अब पूर्व सहायक यंत्री का नपा में इंतजार हाे रहा है। इसके लिए नगरीय प्रशासक के अधीक्षण यंत्री ने रमेश वर्मा काे सप्ताह में दाे दिन हाेशंगाबाद नपा में अमृत याेजना का काम पूरा करवाने के लिए कहा गया है।
11 नंबवर काे नगरीय प्रशासन भाेपाल से जारी आदेश में विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने पत्र लिखकर अमृत याेजना का काम पूरा करवाने के लिए रमेश वर्मा काे हाेशंगाबाद में तैनात करने की मांग की है। हालांकि सीहाेर में पदस्थ सहायक यंत्री रमेश वर्मा ने बताया की सीहाेर प्रशासन से उनकाे अभी रिलीव नहीं किया जा रहा है। इस कारण वे हाेशंगाबाद नहीं आएंगे।
इधर, सीएमओ माधुरी शर्मा के मुताबिक सहायक यंत्री रमेश वर्मा काे सप्ताह में दाे दिन हाेशंगाबाद के आदेश हाेने के बाद वह क्याें नहीं आ रहे हैं। वही जानकारी दे पाएंगे। अमृत याेजना का काम कराया जा रहा है।
अमृत का काम अटका, पाइपलाइन भी फूट रही
सहायक यंत्री रमेश वर्मा के जाने से अमृत याेजना का काम अटक गया है। अभी भी नई 7 टंकियाें से पानी की सप्लाई का काम हाे, या फिर दाे वार्ड में पाइपलाइन डालने का काम, कुछ भी नपा नहीं करवा पा रही है।
अमृत याेजना में नल पाइंट काे शिफ्ट करने का काम, मीटर लगने और पंप हाउस काे बंद करने सहित फिल्टर प्लांट और इंटकवेल के काम काे रमेश वर्मा के आने के बाद पूरा हाेने की बात की जा रही है। अमृत याेजना की पाइप लाइन भी एक फिट नीचे ही बिछाई है। इससे लीकेज और फूटने का सिलसिला लगातार चल रहा है।