शंका वाली सूचना: हैलो मैडम, नालंदा परिसर में कोई बच्चे को दफनाकर गया है, यह सुनते ही पुलिस झट से मौके पर पहुंची, मिट्‌टी हटवाई तो मिला मृत खरगोश

शंका वाली सूचना: हैलो मैडम, नालंदा परिसर में कोई बच्चे को दफनाकर गया है, यह सुनते ही पुलिस झट से मौके पर पहुंची, मिट्‌टी हटवाई तो मिला मृत खरगोश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Police Action Update; Rajendra Nagar Cops Receives Child Buried Complaints In Nalanda Campus Area

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस के अनुसार संभवत: खरगोश किसी का पालतू था, मौत होने पर उसे यहां दफनाया गया था।

राजेंद्र नगर की पुलिस उस समय हड़बड़ाहट में आ गई, जब लोगों ने नालंदा परिसर क्षेत्र में एक बच्चे को दफनाए जाने की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को कॉल कर बताया कि अज्ञात लोग रात में एक बच्चे को दफना कर गए हैं। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उक्त स्थान को खुदवाया तो वहां से एक मृत खरगोश मिला। खरगोश के बच्चे को देख पुलिस ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने पटरी के किनारे गाड़े गए स्थान से मिट्टी हटवाई तो खरगोश मिला।

पुलिस ने पटरी के किनारे गाड़े गए स्थान से मिट्टी हटवाई तो खरगोश मिला।

पुलिस के अनुसार राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि नालंदा परिसर में अज्ञात लाेग बच्चा गाड़कर चले गए हैं। इस पर तत्काल राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पहले तो उन्होंने सूचना देरी से देने पर रहवासियों को फटकार लगाई। इसके बाद रहवासियों द्वारा बताई गई जगह को खुदवाया गया। कुछ देर की खुदाई के बाद पुलिस को एक खरगोश का बच्चा मिला। पुलिस के अनुसार संभवत: खरगोश किसी का पालतू था और उसकी मौत होने पर उसे यहां दफनाया गया था।



Source link