सड़क पर बदमाशों का हंगामा: सिरफिरे बदमाशों ने ऑटो में सवार लोगों पर किया हमला, पत्थर मारे, डंडो से पीटा

सड़क पर बदमाशों का हंगामा: सिरफिरे बदमाशों ने ऑटो में सवार लोगों पर किया हमला, पत्थर मारे, डंडो से पीटा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

घायल ऑटो चालक का मेडिकल कराया गया है

  • नाका चंद्रवदनी झांसी रोड की घटना

सिरफिरे बदमाशों ने सड़क पर निकल रहे वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए लोगों को पीटा है। इसमें भजन संध्या में शामिल होकर लौट रहे ऑटो सवार युवकों को रोका। उनसे कहा मेरे इलाके में बिना इजाजत कैसे आए और पत्थर मारना शुरू कर दिए। विरोध करने पर डंडों से पीटा गया। घटना रात 1 बजे नाका चन्द्रवदनी की है। मारपीट करने के बाद हमलावर भाग गए। पुलिस ने घायल ऑटो चालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

झांसी रोड थानाक्ष्रेत्र स्थित नाका चन्द्रवदनी लभेड़पुरा में मनोज कुशवाह के घर पर माता की चौकी बैठी थी। भजन के बाद खाने का कार्यक्रम था। इसमें भजन संध्या में शामिल होकर ऑटो चालक मोहसिन खान, दिनकर राव, लखन कुमार व अन्य को लेकर वापस मामा का बाजार के लिए निकला था। अभी कुछ ही दूर पहुंचे थे कि सड़क पर चार युवक डंडे लेकर खड़े दिखाई दिए। युवकों ने ऑटो को रुकवाया और बोले मेरे इलाके में जा रहे हो इजाजत ली थी क्या, इसके बाद पत्थर मारकर गाड़ी का कांच फोड़ दिया। इतना ही नहीं विरोध करने सभी को सड़क पर डालकर डंडों से पीटा। इसके बाद हमलावर गालियां देते हुए भाग गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी बताया है कि यह युवक कई वाहनों में इसी तरह तोड़फोड़ कर चुके हैं। इनमें से एक हमलावर की पहचान विवेक यादव के रूप में हुई है। घायल मोहसिन झांसी रोड थाना पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने तत्काल घायल को उपचार के लिए भेजने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Source link