IND Vs AUS टेस्ट सीरीज: डेविड वॉर्नर चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे; चीफ कोच बोले-दूसरे मैच तक फिट होने की उम्मीद

IND Vs AUS टेस्ट सीरीज: डेविड वॉर्नर चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे; चीफ कोच बोले-दूसरे मैच तक फिट होने की उम्मीद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में चोटिल हो गए थे। वे टी-20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। अब वे पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वे दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद तीसरा वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज नहीं खेल पाए थे।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से खेला जाना है। दिन-रात का यह मैच एडिलेड में होना है। बाएं हाथ के बल्लेबाज वाॅर्नर सिडनी में चोट का इलाज कराएंगे। टीम के अन्य खिलाड़ी एडिलेड रवाना हो जाएंगे।

वॉर्नर ने कहा- मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं

इंजरी के बारे में वॉर्नर ने कहा, ”मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं सिडनी में ही रहकर अपनी फिटनेस पर काम करना चाहता हूं। साथी चाहते हैं कि मैं टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जाऊं। मुझे रनिंग करने में परेशानी है।10 दिनों में काफी सुधार हो जाएगा।

टीम के चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ”वार्नर के चोट में सुधार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे।” दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में है।

वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया और टी-20 सीरीज इंडिया ने जीता

टेस्ट मैच से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता। जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीता।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन



Source link