कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने सजा स्वीकार कर ली, लिहाजा मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं की गई. (PIC: AP)
भारतीय क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच (India vs Australia) में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया.
आईसीसी (ICC) ने बुधवार को एक बयान में कहा, ”आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने पर टीम पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.”
INDvsAUS: कैमरे से टकराया अंपायर गेरार्ड एबूड का सिर, सोशल मीडिया पर ऐसे हुए ट्रोल
कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने सजा स्वीकार कर ली, लिहाजा मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं की गई. मैदानी अंपायर रॉड टकर, गेरार्ड अबूड, टीवी अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगास्की ने शिकायत की थी.बता दें कि मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अर्धशतकों के बाद लेग स्पिनर मिशेल स्वीप्सन की फिरकी के जादू से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 12 रन से हराकर टीम इंडिया के लगातार 10 जीत के विजय अभियान पर विराम लगा दिया. टीम इंडिया सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही.
किसान आंदोलन से जुड़े पंजाब के क्रिकेटर मनदीप सिंह, बोले- मेरे पिता को गर्व होगा
ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली की 85 रन की पारी के बावजूद स्वीप्सन (23 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी. कोहली ने 61 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.