ग्लेन मैक्सवेल के स्विच शॉटस इयान चैपल ने आपत्ति जताई थी. (PIC: AP)
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल के इस सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे, वहीं आईपीएल खत्म होने के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ छक्कों की बारिश कर दी
- News18Hindi
- Last Updated:
December 9, 2020, 2:40 PM IST
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते समय उनका रवैया ही पूरी तरह से बदल जाता है.
उन्होंने कहा कि मैक्सवेल आईपीएल में बिल्कुल भी दवाब नहीं लेते. वह बस उसमें मजा लेते हैं. सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे, घूमेंगे फिरेंगे, डांस करेंगे, सब कुछ करेंगे, बस रन नहीं बनाएंगे. मैच के ब्रॉडकास्टर चैनल पर चर्चा के दौरान सहवाग ने कहा कि उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैक्सवेल खेल के बारे में गंभीर हैं. आईपीएल में वह क्रिकेट की तुलना में अपने गोल्फ के लिए अधिक गंभीर नजर आते हैं और अगर आप गंभीर हैं, तो प्रदर्शन दिखता है.
यह भी पढ़ें :
Sports News Live Updates: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर
पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
आईपीएल में मैक्सवेल को नहीं है बाहर होने का डर
आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ अपने कार्यकाल में मैक्सवेल के साथ काम करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व मेंटर सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल जब अपने देश के लिए खेलते हैं तो उनका रवैया ही बदल जाता है, क्योंकि वह अच्छे से जानते हैं कि कुछ खराब मैच के बाद उन्हें बाहर किया जा सकता है और वापसी करना मुश्किल होगा. जबकि आईपीएल में कोई डर नहीं है. यहां तक कि अगर आप प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं तो भी आपको 15 लाख डॉलर मिलेंगे. यह संभव है प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न होने पर 20 से 30 प्रतिशत काटा जा सकता है. ऐसे में अगर उन्हें 15 मिलियन नहीं भी तो 10 मिलियन तो मिलेंगे. उनकी जेब में मुफ्त का पैसा आ रहा है.