अंपायर गेरार्ड एबूड और स्पाइडर कैम की इस टक्कर के वीडियो वायरल (Cricket.au.com/Twitter)
अंपायर गेरार्ड एबूड और स्पाइडर कैम की इस टक्कर के वीडियो को क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू वेबसाइट ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया- तो इसलिए गेरार्ड एबूड ने हेलमेट पहना हुआ था.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 9, 2020, 12:42 PM IST
अंपायर गेरार्ड एबूड (Umpire Gerard) (जो रॉड टकर के साथ मैच में दो अंपायरों में से एक थे) अचानक कैमरा से टकरा गए, जिसके बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था. अंपायर स्टंप के पीछे अपनी सामान्य स्थिति में वापस आ रहे थे, लेकिन वह यह जानने में नाकाम रहे कि स्पाइडर कैम काफी नीचे की तरफ है. और इसका परिणाम यह हुआ कि गेरार्ड का सिर स्पाइडर कैम से जा टकराया.
पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
अंपायर गेरार्ड एबूड और स्पाइडर कैम की इस टक्कर के वीडियो को क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू वेबसाइट ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया- तो इसलिए गेरार्ड एबूड ने हेलमेट पहना हुआ था. इस वीडियो पर टि्वटर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किए और अंपायर को ट्रोल भी किया.
So that’s why Gerard Abood wears the helmet! 😂 #AUSvIND pic.twitter.com/CGbYDiZkaW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
yellow card for spider cam
— mou⁵ (@UmairHameed) December 8, 2020
Umpire *walks*Spider cam: G’day mate, how are ya? 😅
— Pradeep Vincent (@pradeepvincnt29) December 8, 2020
Happens to me every day just not a over head camera.
— Donald Harvey (@donaldharv3y) December 8, 2020
And that’s what happens when you take it off. Never take a chance!
— Fawád 🇦🇺 (@f_a_w_a_d) December 8, 2020
बता दें कि मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अर्धशतकों के बाद लेग स्पिनर मिशेल स्वीप्सन की फिरकी के जादू से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 12 रन से हराकर टीम इंडिया के लगातार 10 जीत के विजय अभियान पर विराम लगा दिया. टीम इंडिया सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही.
किसान आंदोलन से जुड़े पंजाब के क्रिकेटर मनदीप सिंह, बोले- मेरे पिता को गर्व होगा
ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली की 85 रन की पारी के बावजूद स्वीप्सन (23 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी. कोहली ने 61 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.