Piaggio ने 6 फीट डेक का कार्गो थ्री व्हीलर लॉन्च किया, जानिए कीमत और फीचर्स

Piaggio ने 6 फीट डेक का कार्गो थ्री व्हीलर लॉन्च किया, जानिए कीमत और फीचर्स


Piaggio ने कार्गो थ्री व्हीलर लॉन्च किया.

Piaggio कार्गो थ्री व्हीलर में 599CC शक्तिशाली डीजल इंजन लगाया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 5+1 गियरबॉक्स दिया हैं, जो इसे बेहतरीन माइलेज, शानदार लोडिंग क्षमता और उच्च टॉर्क देगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 9, 2020, 4:58 PM IST

नई दिल्ली. छोटे कमर्शियल वाहन बनाने वाली भारत की अग्रणी निर्माता कंपनी पियाजियो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने  6 फीट डेक लंबाई के कार्गो आपेएक्ट्रा एलडीएक्स + थ्री व्हीलर लॉन्च किया. कंपनी के अनुसार इस कार्गो थ्री व्हीलर में 599CC शक्तिशाली डीजल इंजन लगाया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 5+1 गियरबॉक्स दिया हैं, जो इसे बेहतरीन माइलेज, शानदार लोडिंग क्षमता और उच्च टॉर्क देगा. इसके साथ ही पियाजियो ने नए कार्गो थ्री व्हीलर में नए अल्युमिनियम क्लच लगाए है. जो स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव देंगे. वहीं कंपनी ने इसकी 30,000 किमी तक की गारंटी दी है. आइए जानते है पियाजियो के कार्गो थ्री व्हीलर की कीमत और फीचर्स. 

पियाजियो के कार्गो थ्री व्हीलर के फीचर्स- इस कार्गो थ्री व्हीलर मे आपको 6 फीट लंबा डेक मिलेगा. जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा सामान एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं. कंपनी के अनुसार ये वाहन ई-कॉमर्स का व्यवसाय करने वाले कारोबारियों की जरूरत को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है. पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी   डिएगो ग्रैफी ने कहा, ‘पियाजियो में लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन में हम अपने ग्राहकों को महत्वपूर्ण समाधान के साथ इस श्रेणी में बेस्ट टेक्नोलॉजी प्रदान करते हैं. उन्होंने बताया कि हमारी नई BSVI परफॉर्मेंस रेंज को बाजार में प्रतिद्वंदियों की तुलना में काफी सफलता मिली है. वहीं हम नए कार्गो थ्री व्हीलर की मदद से तीन पियाजियो कार्गो कैटेगरी में अग्रणी होने की स्थिति को और मजबूत और करेंगे.

यह भी पढ़ें: महिंद्रा की इन 6 SUV कारों पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, यहां देखे डिटेल

पियाजियो के कार्गो थ्री व्हीलर का इंजन- कंपनी ने इस थ्री व्हीलर में 599CC शक्तिशाली डीजल इंजन लगाया है. जो BS-6 तकनीक पर आधारित है. कंपनी ने कार्गो थ्री व्हीलर के डिजाइन को परइस तकनीक पर विकसित किया है. जो इसको अन्य कार्गो थ्री व्हीलर की अपेक्षा ज्यादा मजबूत बनाता हैं.  यह भी पढ़ें: Ola जल्द लॉन्च करेगी Electric Four Wheeler और स्कूटर, इनसे होगा सीधा मुकाबला

पियाजियो के कार्गो थ्री व्हीलर की कीमत- कंपनी के अनुसार पियाजियो कार्गो थ्री व्हीलर की शुरुआती पुणे एक्स-शोरूम कास्ट 2 लाख 65 हजार 615 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार्गो थ्री व्हीलर को घर बैठे बुक करने की सुविधा भी मुहैया कराई है. यदि आप इसे बुक करना चाहते है तो ई-कॉमर्स साइट www.bu y ape.in पर जाकर आसानी से बुक कर सकते हैं. 





Source link