अनाज मंडी: मंडी में बढ़ी किसानाें की भीड़, डालर चना 5 हजार के भाव बिका

अनाज मंडी: मंडी में बढ़ी किसानाें की भीड़, डालर चना 5 हजार के भाव बिका


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवास5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को भारत बंद को लेकर अनाज मंडी में किसान कम आए थे पर बुधवार को किसानों की भीड़ रही और मंडी व्यापारियों ने समय पर बोली लगाई। आवक गेहूं 4600 बोरी भाव 1400 से 2215, चना 415 बोरी-भाव 4500 से 5000, डालर चना 955 बोरी, 4500 से 5740, सोयाबीन की आवक 5500 बोरी, भाव 3400 से 4412 के बीच बिका।

इधर किसानों की कुछ समस्याएं अभी भी बरकरार है। रूपट्टा डबलचाैकी के किसान राजेश तवर, बरखेड़ा के सुमेर सिंह, बांगरदा के राकेश नकुम रामचंद्र सुमेर सिंह सहित कई किसानों ने बताया मंडी में किसानों से उपज खरीदने के घंटों बाद पैमेंट दिया जाता है बोली अगर 11 बजे लग गई तो भुगतान दोपहर बाद किया जाता है।

डबल पैसा लिया जा रहा है पहले तो बिना पैसों के हम्माल उपज नहीं तोलते हर बोरी के 10 रुपए देना पड़ता है। इसके बाद जब व्यापारी के पास पैमेंट लेने जाते हैं तो बिल में भी हम्माल का पैसा जोड़ते हैं जो हर किसानों को देना पड़ता है इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

किसी ने शिकायत नहीं की
मंडी सचिव ओपी शर्मा ने बताया मैं अभी अवकाश पर हूं अगर कोई किसान शिकायत करेगा तो कार्रवाई करूंगा, किसानों को हममाल के लिए तुलाई के पैसा नहीं देना चाहिए।



Source link