Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमपी नगर के ज्योति कॉम्पलेक्स में अभवाह से भगदड़ का दृश्य।
- दुकानदारों को लगा कि गैस सिलेंडर फट गया
- जबकि कॉम्पलेक्स की एक शॉप में बने किचन पर फटा था कूकर
एमपी नगर जोन-1 स्थित ज्योति कॉम्प्लेक्स में गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे भगदड़ मच गई। यहां बने एक किचन में खाना बनाते वक्त कूकर फटने से तेज धमाका हुआ। कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को लगा कि गैस सिलेंडर फट गया है। कॉम्प्लेक्स में एक दुकान संचालक ने बताया कि आनन-फानन में लोगों ने दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। उस वक्त वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। कुछ तो कॉम्प्लेक्स के बाहर तक भाग निकले। करीब 5-7 मिनट बाद खुलासा हुआ कि सिलेंडर नहीं कूकर फटा है। तब कहीं जाकर लोग अपनी दुकानों पर लौटे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। एमपी नगर टीआई सूर्यकांत अवस्थी ने बताया कि पुलिस को भगदड़ की कोई जानकारी नहीं मिली है।