Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सांकेतिक फोटो
- जेरावत रख घर से निकालने का आरोप
ग्वालियर निवासी अंकिता श्रीवास ने उज्जैन के मोहन नगर निवासी अपने पति राहुल श्रीवास के खिलाफ भारतीय सेना के कमांडेंट ऑफिसर को शिकायती पत्र भेजा है।
अंकिता ने लिखा कि 29 जून 18 को उसकी शादी राहुल से हुई थी, जो भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर हैं। शादी के बाद से राहुल व उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने मेरे सारे जेवरात अपने पास रख लिए और मुझे घर से निकाल दिया।
इसकी एफआईआर वह चिमनगंज थाने में दर्ज करवा चुकी है। अंकिता ने यह भी लिखा कि राहुल ने सेना के सेवा अभिलेख में पत्नी के रूप में अब तक उसका नाम भी दर्ज नहीं करवाया है। वह फरार है और तथ्यों को छिपाकर नौकरी कर रहा है। उसे नौकरी से बर्खास्त कर गिरफ्तारी की कार्रवाई करने की मांग अंकिता ने पत्र में की है।