कोरोना इफेक्ट: कोरोना ने न्यू ईयर पर भी पर्यटन पर लगाया ब्रेक, इस बार निजी वाहनों से छोटी-मोटी यात्राएं कर रहे लोग

कोरोना इफेक्ट: कोरोना ने न्यू ईयर पर भी पर्यटन पर लगाया ब्रेक, इस बार निजी वाहनों से छोटी-मोटी यात्राएं कर रहे लोग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Corona Imposed A Break On Tourism On New Year Also, This Time People Taking Short Trips With Private Vehicles

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सांकेतिक फोटो

  • नए साल पर भी कोरोना की छाया

कोरोना ने इस बार पर्यटन को बुरी तरह प्रभावित करके रखा है। ट्रैवल एजेंसियों का धंधा चौपट है। लोग डर के मारे घूमने नहीं निकल रहे हैं। नवंबर-दिसम्बर के माह जो विशेष रूप से पर्यटन के लिए जाने जाते हैं। इस बार कोरोना के चलते इन महीनों में भी टूर पैकेजों की कोई बुकिंग नहीं हुई हैं। पिछले वर्ष तक सागर के लोगों की गोवा, शिमला व मनाली पसंदीदा डेस्टिनेशन रही है। कुछ लोग हैदराबाद, पुणे व बैंगलोर भी गए। लेकिन इस बार इन स्थानों के लिए महज दो-चार बुकिंग ही हुई हैं।

आलम यह है कि लोग इंक्वायरी के लिए भी ट्रैवल एजेंट के पास नहीं पहुंच रहे हैं। मार्च में लॉकडाउन के बाद से टूरिज्म पूरी तरह बंद रहा। जुलाई में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कुछ राहत के आसार लगाए गए, लेकिन कोरोना के डर ने दिसम्बर तक टूरिज्म सेक्टर को पूरी तरह चौपट करके रखा है। इंदौर से गोवा फ्लाइट के रेट से दो से तीन हजार रुपए कम: टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी संचालक अनिल क्षत्री ने बताया कि लोगों के घूमने न निकलने से ट्रेन व फ्लाइट दोनों में सीटें खाली चल रही हैं।

इंदौर से गोवा के लिए एक दिन पहले फ्लाइट में बुकिंग के रेट भी इस सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में दो से तीन हजार रुपए कम चल रहे हैं। भोपाल से हैदराबाद, बैंगलोर, इंदौर से बैंगलोर के लिए फ्लाइट में टिकिट बुक हो रहे हैं। पिछले वर्ष इस सीजन में दिल्ली के लिए एक से दो हफ्ते पहले टिकिट की बुकिंग करानी पड़ती थी। लेकिन इस बार दिल्ली जाने वाली ट्रेनें भी खाली चल रही हैं।

सेकंड व थर्ड एसी में अगले एक हफ्ते तक आसानी से टिकिट बुक हो रहे हैं। कोरोना की वजह से इस बार लोगों का विंटर सीजन में भी लंबी यात्राएं करने का प्लान नहीं है। जो घूमने के ज्यादा शौकीन हैं। वे भी निजी वाहनों से छोटी-मोटी यात्राएं कर रहे हैं।



Source link