कोरोना काल में गूगल सर्च की टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी में रहा IPL 2020

कोरोना काल में गूगल सर्च की टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी में रहा IPL 2020


गूगल सर्च की टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी में IPL 2020 से हारा कोरोना वायरस

क्रिकेट के प्रति भारत का प्रेम इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) में एक बार फिर दिखाई दिया. गूगल पर सर्चिंग ट्रेंड में सबसे ज्यादा आईपीएल को सर्च किया गया. घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कोरोना वायरस के चलते इस साल यूएई (UAE) में शिफ्ट कर दिया गया था.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 10, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली. क्रिकेट के प्रति भारत का प्रेम इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) में एक बार फिर दिखाई दिया. गूगल पर सर्चिंग ट्रेंड में सबसे ज्यादा आईपीएल को सर्च किया गया. घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कोरोना वायरस के चलते इस साल यूएई (UAE) में शिफ्ट कर दिया गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को एक महामारी घोषित कर दिया था. यूरोपियन चैंपियनशिप 2020, टोक्यो ओलंपिक 2020 और अनेक महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गईं या आगे खिसका दी गई. इस बीच कई बार स्थगित होने के बाद 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में आईपीएल खेला गया.

गूगल के सर्च कैलेंडर ईयर 2020 में आईपीएल के13वें संस्करण के विषय में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्वेरी आईं. रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता. आईपीएल 2020 ना केवल टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी चार्ट में सबसे ऊपर रहा बल्कि सबसे अधिक सर्च किया गया खेल ईवेंट भी रहा.

संन्यास लेने के एक दिन बाद ही 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस से जुड़े पार्थिव पटेल

आईपीएल के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव, बिहार चुनाव परिणाम और दिल्ली चुनाव परिणाम के विषय में लोगों ने सर्च किया. कंपनी के हवाले से कहा गया, ”वैश्विक महामारी से लेकर ऐतिहासिक अमेरिकी चुनाव इस साल टॉप सर्च में रहे.” दिलचस्प बात है कि आईपीएल 2020 रिकॉर्ड तोड़ते हुए दर्शकों की संख्या में 28फीसदी की वृद्धि की.आईपीएल के अलावा सर्च ईंजन पर यूईएफए चैंपियन लीग, इंग्लिश प्रीमियर लीग, फ्रेंच ओपन और स्पेनिश फुटबॉल लीग को सर्च किया गया. बता दें कि आईपीएल 2020 इस साल मार्च में खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित किया जाता रहा.





Source link