Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है, कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। बुधवार को ही जेपी पॉवर प्लांट में एक 8 साल के बालक सहित 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
जिन में से चार मरीज जेपी के है, वहीं दाे मरीज रिफाइनरी के है। रिफाइनरी का एक पुर्तगाल निवासी है,जो सोमवार को यहां पर आया है। पॉजिटिव मिले मरीजों में से दाे मरीजों को बीएमसी सागर भेजा गया है।
वहीं सात को होम आइसोलेट किया गया है बुधवार को मिले नाै पॉजिटिव मरीज के साथ ही ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 264 हो गई है, जिसमें से 21 की मौत हो चुकी है। यहां पर अच्छी बात यह है कि मृत्यु दर लगातार कम होने लगी है। पूर्व में मृत्यु दर 10 प्रतिशत से ऊपर चल रही थी, जो अब नीचे आने लगी है।
डॉक्टर अवतार सिंह यादव ने बताया सोमवार को विदेशों से तीन युवक रिफाइनरी आए थे। जांच के दौरान पुर्तगाल से आए 27 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । साथ ही ग्राम हड़कल खाती निवासी 43 साल के बीओआरएल कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
जेपी में तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या
डॉक्टर यादव ने बताया कि कुछ दिनों से जेपी पाॅवर प्लांट में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, आए दिन कोरोना के मरीज मिल रहे है। बुधवार को एक आठ साल बालक सहित चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिनमें एक 42 वर्षीय व्यक्ति, 44 साल व्यक्ति एवं उनका आठ साल का बेटा सहित 30 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
जिसमें से 42 साल एवं 30 साल के युवक को बीएमसी सागर रैफर किया गया है। इसके अलावा राजीव गांधी वार्ड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 40 साल के व्यक्ति, आचवल वार्ड निवासी 39 साल के व्यक्ति एवं 32 साल के गड़ोली निवासी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में अधिकांश लोग बिना लक्षण कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बिना लक्ष्ण वाले मरीज अन्य लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।