कोरोना संक्रमण: रेडियोलॉजिस्ट और बीएमसी के स्टाफ सहित 21 नए पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण: रेडियोलॉजिस्ट और बीएमसी के स्टाफ सहित 21 नए पॉजिटिव


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4568 पर पहुंचा

जिले में कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अलावा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी भी शामिल है। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4568 पर पहुंच गया है। 21 मरीजों में से 12 मरीजों की रिपोर्ट बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब ने दी है।

जबकि 2 मरीज रैपिड एंटीजन किट से जांच में सामने आए हैं। बाकी के 7 मरीजों की रिपोर्ट अहमदाबाद की निजी लैब ने दी है। जानकारों के अनुसार जिला अस्पताल के 59 वर्षीय रेडियोलॉजिस्ट के ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जबकि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी भी इसी दौरान किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुआ है।



Source link