दुर्घटना: चालक नशे में चला रहा था ऑटो, पलटा, 1 मौत, 5 घायल

दुर्घटना: चालक नशे में चला रहा था ऑटो, पलटा, 1 मौत, 5 घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के लुगासी रोड पर मंगलवार की देर रात ऑटो वाहन पलटने से 6 लोग घायल हो गए। गढ़ीमलहरा की 16 साल की किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य 5 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम गढ़ीमलहरा की भुमानी बाई पति हल्कू रैकवार उम्र 40 वर्ष, सोनम पिता जग्गू रैकवार उम्र 16 वर्ष, राजेश उर्फ गब्बू पिता शंकर रैकवार उम्र 28 वर्ष, कमलू पिता हज्जू रैकवार उम्र 30 वर्ष और देवेंद्र पिता जग्गू रैक्वार उम्र 28 वर्ष, गढ़ीमलहरा के 38 वर्षीय नंदू रैकवार की ऑटो पर सवार होकर शादी में खाना बनाने के लिए गुरसारी गांव गए। गढ़ीमलहरा की और वापस आने के दौरान लुगासी रोड पर सिंदुरकी गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो वाहन पलट गए। वाहन पलटने से सभी लोग घायल हो गए।

घायलों को हाथ, पैर और चेहरे में चोट आने पर 108 वाहन के ईएमटी अफजल शेख और पायलट इंद्रकुमार सक्सेना ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 16 साल की सोनम को हाथ, पैर के साथ सीने में अधिक चोट आने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद शव का पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया।



Source link