नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस का बड़ा फैसला- प्रत्याशियों के नाम PCC नहीं DCC करेगी

नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस का बड़ा फैसला- प्रत्याशियों के नाम PCC नहीं DCC करेगी


DCC की सिफारिश PCC मानेगी.

DCC यानि ज़िला कांग्रेस कमेटी स्थानीय स्तर पर उम्मीदवारों को चुनेगी.डीसीसी की सिफारिश पर ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी.

भोपाल.मध्य प्रदेश (MP) में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख़ों का ऐलान भले ही ना हुआ हो, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने चालें चलना तेज कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) ने निकाय चुनाव में जीत का जो फॉर्मूला ईजाद किया है, उसके तहत उम्मीदवार का चयन पीसीसी नहीं करेंगी. ये अधिकार डीसीसी यानि डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी को दे दिया गया है. वो स्थानीय स्तर पर उम्मीदवारों को चुनेगी.डीसीसी की सिफारिश पर ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी.

नगरीय निकाय चुनाव में महापौर-अध्यक्ष पद के आरक्षण के बाद कांग्रेस पार्टी में सरगर्मी तेज हो गई हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज देवास इंदौर सहित कई जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर मंथन किया. कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि स्थानीय स्तर पर ही उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है, नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी अलग-अलग कमेटियों का गठन करने जा रही है. इस चुनाव में 50 फ़ीसदी महिलाओं और ज्यादातर युवाओं को मौका दिया जाएगा. उम्मीदवारों के चयन के लिए ज़िला इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं.

कमलनाथ की अग्नि परीक्षा
28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव के बाद अब पीसीसी चीफ कमलनाथ की अग्नि परीक्षा प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय के चुनाव में होगी. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. बताती हैं कि छोटे शहरों की सरकारों के लिए मचने वाला घमासान किसी बड़े चुनाव से कम नहीं है.

बीजेपी का दम
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति पर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी को जवाब दे चुकी है. पिछली बार हुए नगरीय निकाय चुनाव में भी ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था और इस बार फिर से बीजेपी का झंडा फहराने वाला है.





Source link