नड्डा-विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव : बीजेपी ने की ममता पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज करने की मांग 

नड्डा-विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव : बीजेपी ने की ममता पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज करने की मांग 


पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होना हैं.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव (Assembly election) होने हैं. इस चुनाव को देखते हुए बंगाल की राजनीति इस वक्त उबाल मार रही है.इससे पहले भी कई बार बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और खूनी संघर्ष की खबरें सामने आती रही हैं.

भोपाल.पश्चिम बंगाल में प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर हुए पथराव का शोर मध्यप्रदेश तक सुनाई दिया. पथराव की खबर आते ही बीजेपी (BJP) के तमाम बड़े नेताओं ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश विजयवर्गीय और जेपी नड्डा की गाड़ी पर हुए पथराव की घटना की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया है.  शिवराज ने कहा-बंगाल में नड्डा जी पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर पत्थर फेंका गया है.हार के डर से ममता बनर्जी पत्थर फिंकवा रही हैं. जनता इसका जवाब देगी. वहीं बंगाल दौरे पर गए एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ममता दीदी के माफिया की हरकत से बीजेपी कार्यकर्ता डरेगा नहीं. बंगाल की जनता मन बना चुकी है कि अब ममता सरकार नहीं रहेगी.

कमल पटेल ने की कार्रवाई की मांग
कृषि मंत्री कमल पटेल ने हमले की कड़ी आलोचना की है.उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपराधिक षडयंत्र रचने और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने की मांग की है. कमल पटेल ने कहा पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है. वहां तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. पटेल ने कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन आज जिस तरह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर जानलेवा हमला हुआ वह निंदनीय है. उन्होंने कहा सत्ता जाने के भय से ममता बनर्जी भाजपा नेताओं की जान की दुश्मन बनी हुई हैं.

बंगाल में टकराव के हालात
पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस चुनाव को देखते हुए बंगाल की राजनीति इस वक्त उबाल मार रही है.इससे पहले भी कई बार बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और खूनी संघर्ष की खबरें सामने आती रही हैं. गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पथराव हो गया.





Source link