Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सांकेतिक फोटो
- हाेशंगाबाद का नाम बदलने की मांग तेज
शहर का नाम नर्मदापुर करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में पाेस्ट कार्ड अभियान शुरू किया है। इसके अलावा नर्मदापुर युवा मंडल मोहल्ला बैठक कर लोगों को अभियान से जोड़ रहा है। अभाविप सदस्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र लिख रहे हैं।
अभापिव के जिला संयाेजक कृतिक शिवहरे और विभाग संगठन मंत्री रैव सिंह भंवर ने बताया अभापिव ने ही हाेशंगाबाद का नाम नर्मदापुर करने का अभियान शुरू किया था। इसे जारी रखकर अभापिव के सदस्य मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख रहे हैं। जिले से 1 हजार पाेस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम लिखवाने का अभियान शुरू किया है।
नर्मदापुर युवा मंडल कर रहा परिवार संपर्क
हुशंगशाह के नाम पर रखा गया शहर का नाम नर्मदापुर करने के लिए नर्मदापुर युवा मंडल परिवार संपर्क अभियान चला रहा है। नर्मदापुर युवा मंडल के अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया माेहल्ला और वार्ड में जाकर परिवाराें से अभियान में शामिल हाेने का आग्रह किया जा रहा है। इसके अलावा दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानाें के बोर्ड पर भी नर्मदापुर लिखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।