प्लेटफाॅर्म पर पाठशाला: रेलवे प्लेटफाॅर्म बनेगा बच्चाें के लिए स्कूल, चाैकी परिसर में लगेगी कक्षा, 10 बच्चे पढ़ेंगे

प्लेटफाॅर्म पर पाठशाला: रेलवे प्लेटफाॅर्म बनेगा बच्चाें के लिए स्कूल, चाैकी परिसर में लगेगी कक्षा, 10 बच्चे पढ़ेंगे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवास21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्कूल में स्टेशन पर भीख मांगने, अटाला बीनने और नशा करने वाले 4 से 18 साल के बच्चाें काे दी जाएगी शिक्षा

देवास रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस और जनसाहस संस्था के सहयाेग से बुधवार काे रेलवे प्लेटफाॅर्म स्कूल की शुरुआत हाे चुकी है। इस स्कूल में 10 बच्चाें काे प्रवेश दिलाकर जीआरपी पुलिस चाैकी परिसर में अध्यापन कराएगी। इस स्कूल में स्टेशन पर भीख मांगने, अटाला, पन्नी बिनने वाले, नशा करने वाले, कभी स्कूल नहीं गए व बीच में स्कूल छाेड़ने वालाें काे प्रवेश दिया जाएगा। इन्हे पढ़ाने के लिए जनसाहस संस्था के शिक्षक और रेलवे के अधिकारी समय-समय पर पढ़ाएंगे। काेराेना काल काे देखते हुए बच्चाें काे रेलवे क्वार्टर के बड़े हाॅल में दूर-दूर बैठाकर पढ़ाया जाएगा।

बुधवार काे रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन में रेलवे प्लेटफार्म स्कूल का शुभारंभ जीआरपी चाैकी व जनसाहस संस्था द्वारा किया गया। मजदूर परिवारों के 10 बच्चों को प्रवेश करवाया गया है। इस प्लेटफार्म स्कूल में 4 से 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चाें काे ही प्रवेश दिया जाएगा।

स्टेशन के आसपास घूमने वालाें काे देंगे प्रवेश

रेलवे स्टेशन के आसपास रहने और मजदूरी करने वाले बच्चों को चिह्नित कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रेलवे प्लेटफार्म स्कूल में प्रवेश करावाकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा। बच्चों कों निःशुल्क शिक्षण सामग्री जनसाहस संस्था व रेलवे पुलिस के माध्यम से दी जाएगी।

इस दाैरान जीआरपी चाैकी प्रभारी रमेश मालवीय, आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश यादव, जनसाहस संस्था समन्वयक जयपाल देवड़ा, सीएस परमार, चाइल्ड लाइन समन्वयक जितेन्द्र सुनार्तिया सहित बच्चों के परिजन उपस्थित थे। बच्चों को काॅपी, पेन, पेन्सिल, चार्ट, चाॅकलेट आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।



Source link