- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Balcony Of The Quarters Of The Gaughat Railway Colony Collapsed, The Residents Remained Closed For Two Hours.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
क्वार्टर का छज्जा गिरा
- रेलवे टीम ने लोगों को घरों से निकाला
गऊघाट रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में बुधवार शाम बड़ा हादसा टल गया। यहां पर एक क्वार्टर का छज्जा अचानक गिर गया। उसके साथ टीन शेड भी धराशायी हो गया। छज्जा गिरने से रहवासी दो घंटे घरों में बंद रहे। रेलवे टीम ने आकर मलबा हटाया और रहवासियों का आवागमन सुलभ करवाया।
गऊघाट रेलवे कॉलोनी के बी-ब्लॉक स्थित क्वार्टर नं. 211 में नरेंद्र चावड़ा रहते हैं। उनकी ड्यूटी मोहनपुरा रेलवे फाटक पर है। शाम 5.30 बजे जब वे ड्यूटी पर थे तब उन्हें पता चला कि उनके क्वार्टर का छज्जा अचानक गिर गया है। उन्होंने बताया कि छज्जे के साथ टीन शेड भी जमीन पर आ गया। इससे तीन बाइक दब गई। कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन रहवासियों को दो घंटे तक घरों में ही रहना पड़ा।
सूचना के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। उसने मलबा हटाया और रहवासियों का आवागमन सुलभ करवाया। रेलवे अफसर कुंदन पाठक के अनुसार गऊघाट में दस ब्लाॅक में 200 परिवार रहते हैं। हादसे के बाद अब हर क्वार्टर का सर्वे करवाएंगे। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजकर मार्गदर्शन लेंगे।