भारत-इंग्लैंड सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

भारत-इंग्लैंड सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ मिलकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे (India vs Australia) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस प्रतिष्ठित सीरीज का आगाज चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगा. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का नाम एंथनी डि मेल्लो ट्रॉफी है, जिसका पहला मैच चेन्नई में 5 फरवरी से खेला जाएगा. पहले टेस्ट के साथ-साथ चेन्नई दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा. वहीं, शेष दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेले जाएंगे.

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिसमें 110,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. भारत में दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन मोटेरा स्टेडियम में होगा. इससे पहले 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था.

IND VS AUS: भारत का दूसरा डे-नाइट प्रैक्टिस मैच कल से, विहारी और कुलदीप पर रहेंगी नजरें

अहमदाबाद के इस स्टेडियम में 24 फरवरी से तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन होगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेली जाएगी.इस दौरे पर अंत में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जो पुणे में होंगे. बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के चलते इस सीरीज के लिए सिर्फ तीन वेन्यू ही रखे हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ”बीसीसीआई दोनों टीमों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि दौरे को बीसीसीआई और ईसीबी की मेडिकल टीमों द्वारा सहमत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना है.”

जय शाह ने कहा, ”दोनों बोर्डों (बीसीसीआई और ईसीबी) ने विश्व क्रिकेट की दो ताकतवर टीमों के बीच प्रतिस्पर्धी मैचों वाली रोमांचक सीरीज के लिए मिलकर काम किया है.” इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने कहा, ”बीसीसीआई ने तीन स्थानों चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में जैव सुरक्षित माहौल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कराने की योजना बनाई है जिससे हमें खुशी है.”

सिर्फ पार्थिव पटेल ही नहीं, महेंद्र सिंह धोनी के चक्कर में फंस गए थे ये 5 क्रिकेटर

उन्होने कहा, ”अहमदाबाद के शानदार सरदार पटेल स्टेडियम में खेलने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम बनने की संभावना दौरे पर एक और आयाम जोड़ेगी. मुझे पता है कि यह ऐसा कुछ होगा जो खिलाड़ियों और प्रबंधन दोनों के लिए आकर्षक होगा.” बीसीसीआई के एक सूत्र ने पुणे और चेन्नई को मेजबान चुनने के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ”हमारी रोटेशन नीति के अनुसार, पुणे और चेन्नई को काफी समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करनी थी. इस सीरीज के साथ, उन्हें अपने लंबित मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा.” उन्होंने कहा, ”बीसीसीआई की संचालन टीम ने बहुत विचार-विमर्श के बाद पाया कि ये तीनों स्थल इन दोनों टीमों के लिए बायो-बबल बनाने के लिए उपयुक्त हैं.”

भारत बनाम इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल:

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
5 फरवरी-9 फरवरी 2021: पहला टेस्ट- चेन्नई
13 फरवरी- 17 फरवरी 2021: दूसरा टेस्ट- चेन्नई
24 फरवरी- 28 फरवरी: तीसरा टेस्ट (डे नाइट)- अहमदाबाद
4 मार्च- 8 मार्च: चौथा टेस्ट- अहमदाबाद

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज
12 मार्च- पहला टी20- अहमदाबाद
14 मार्च- दूसरा टी20- अहमदाबाद
16 मार्च- तीसरा टी20- अहमदाबाद
18 मार्च- चौथा टी20- अहमदाबाद
20 मार्च- पांचवां टी20- अहमदाबाद

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज
23 मार्च- पहला वनडे- पुणे
26 मार्च- दूसरा वनडे- पुणे
28 मार्च- तीसरा वनडे- पुणे





Source link