मातम में बदलीं शादी की खुशियां: शाम को उठनी थी बेटे की बारात, सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़ा था दूल्हे के पिता का शव

मातम में बदलीं शादी की खुशियां: शाम को उठनी थी बेटे की बारात, सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़ा था दूल्हे के पिता का शव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Son’s Procession Had To Get Up In The Evening, Groom’s Father Chopped Off Train On Railway Track In Morning

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक पीएचई में कर्मचारी था और सुबह सैर के साथ कार्ड लगाने निकला था

  • पुलिस अज्ञात में लेकर पहुंची पोस्टमार्टम हाउस, दोपहर में हुई शिनाख्त
  • फूलबाग पीएचई कॉलोनी के पीछे की घटना

ग्वालियर। पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। गुरुवार सुबह सैर पर निकला पीएचई कर्मचारी ट्रेन से कट गया और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाम को उसके बेटे की बारात दरवाजे से उठनी थी। पुलिस ने शव को अज्ञात में उठाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया। कुछ देर बाद जब परिजन तलाशते हुए पहुंचे तो मृतक की शिनाख्त पीएचई कर्मचारी के रूप में हुई है। जहां कुछ देर पहले तक मंगल गीत गाए जा रहे थे वहां महिलाओं का रोना सुनाई पड़ने लगा। घटना फूलबाग के पीएचई कॉलोनी की है।

फूलबाग सांई बाबा मंदिर के सामने पीएचई कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय लोकमन पुत्र मोतीराम कुशवाह पीएचई में चर्तुथश्रेणी कर्मचारी थे। अभी व सेवढ़ा दतिया में पदस्थ थे। गुरुवार को लोकमन के बड़े बेटे रविन्द्र कुशवाह की शादी है। शाम को बारात मुरार के सीपी कॉलोनी के लिए जानी है। पर इस बीच एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार सुबह 6 बजे कुछ शादी के कार्ड हाथ में लेकर लोकमन बेटे से सैर पर जाने की कह कर निकला था। उनका कहना था घूमना भी हो जाएगा और यह कार्ड भी लग जाएंगे। पर इसके बाद वह लौटा ही नहीं। काफी देर हो गई तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। जब परिजन तलाश रहे थे तभी पता लगा कि एक इसी उम्र के व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। घटना स्थल भी उनके घर के पीछे था। इस पर परिजन डेड हाउस पहुंचे। यहां शव की शिनाख्त लोकमन कुशवाह के रूप में की है।

ऐसे हुई घटना

जीआरपी के अनुसार जिस समय पीएचई कर्मचारी रेलवे ट्रैक पार कर रहा था उसी समय ट्रैन आ गई। ट्रेन की टक्कर से लोकमन उछलकर दूर जा गिरा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा लौटते समय हुआ होगा इसलिए मृतक के पास कोई कार्ड नहीं था। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को डेड हाउस पहुंचा दिया।

घर में पसरा मातम

सुबह तक जहां खुशी का माहौल था मंगल गीत गुनगुनाए जा रहे थे दोपहर आते-आते वहां मातम पसर गया था। लोग सोच नहीं पा रहे थे यह क्या हो गया है। सिर्फ रोने की आवाज घर से बाहर आ रही थीं। अब शादी कैंसिल करने की भी चर्चा हो रही है।



Source link