Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सांकेतिक फोटो
- निजी अस्पताल की ओपीडी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी
आयुष डाॅक्टराें काे सर्जरी करने का अधिकार देने के विराेध सहित अन्य मांगाें के लिए प्राइवेट डाॅक्टर्स शुक्रवार काे हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि सरकारी अस्पताल खुली रहेगी। निजी अस्पतालाें में सिर्फ इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं चालू रहेंगी। इंडियन मेडिकल एसाेसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर 11 दिसंबर काे सभी निजी अस्पताल में ओपीडी बंद रहेंगी।
आईएमए सरकार द्वारा आयुष डाॅक्टराें काे सर्जरी करने सहित अन्य अधिकार देने के विराेध में काम बंद रखेंगे। गौरतलब है कि आईएमए ने मंगलवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 11 दिसंबर को देश व्यापी हड़ताल की सूचना दी थी। आईएमए के डिस्ट्रिक्ट प्रसिडेंट डॉ. अतुल सेठा, सेक्रेटरी डॉ. आरके गक्खर, डॉ. श्रुति मालवी, डॉ. श्रवण मालवी सहित आईएमए सदस्य मौजूद रहे थे।
सीएमएचओ डाॅ. दिनेश काैशल ने बताया हड़ताल की जानकारी लगी है, लेकिन इसमें हमारे सरकारी डाॅक्टर शामिल नहीं हाेेंगे। स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी। सिविल सर्जन डाॅ. दिनेश दहलवार ने बताया कि आईएमए सरकार द्वारा लाई बिल का विराेध कर रहा है। हम इसके सदस्य जरुर हैं लेकिन सरकारी डाॅक्टर हड़ताल नहीं करेंगे।
सरकारी डॉक्टरों का समर्थन, सांकेतिक रूप से देंगे साथ
आईएमए के जिला सचिव डाॅ. अारके गक्खर ने बताया 11 दिसंबर काे सभी निजी स्वास्थ्य केंद्र बंद रहेंगे। डाॅक्टर इमरजेंसी केस के लिए ड्यूटी जरूर करेंगे, लेकिन ओपीडी नहीं चलेगी। भर्ती मरीजाें काे जरुर डाॅक्टर देखेंगे। उन्हाेंने बताया कि अभी तक काेई भी आदेश हड़ताल राेकने के लिए नहीं मिले हैं। सरकारी डाॅक्टराें का समर्थन है लेकिन वह हड़ताल में सांकेतिक रूप से शामिल रहंेगे।