शराब माफिया पर शिकंजा: जंगल में छिपाते थे ड्रम, तालाब के पानी में सड़ाकर बनाते थे कच्ची शराब, दो जगह 32 ड्रम महुआ नष्ट

शराब माफिया पर शिकंजा: जंगल में छिपाते थे ड्रम, तालाब के पानी में सड़ाकर बनाते थे कच्ची शराब, दो जगह 32 ड्रम महुआ नष्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Drums Used To Hide In The Dense Forest, Mahua Was Rotten In The Water Of The Pond, Then Raw Liquor Was Prepared, The Disclosure Of Jabalpur Excise Department

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आबकारी विभाग ने पनागर ककरहाई के जंगल में कच्ची शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

जिले के पनागर स्थित घने जंगल में कच्ची शराब की फैक्ट्री का गुरुवार को आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया। दो जगह दबिश देकर 32 ड्रम महुआ लहन नष्ट किया। आरोपी जंगल की झाड़ियों में ड्रम छिपा देते थे। जंगल के बीच तालाब के पानी में महुआ सड़ा़ते थे। दावा है कि नष्ट कराए गए महुआ लहन से 2.70 लाख रुपए की कच्ची शराब तैयार होती।

ककरहाई क्षेत्र के जंगल में बन रही थी शराब
जिले में कच्ची शराब धड़ल्ले से तैयार की और बेची जा रही है। आबकारी विभाग ने सूचना पर गुरुवार को पनागर के ककरहाई क्षेत्र वाले जंगल में दबिश दी। कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी की अगुवाई में टीम जंगल पहुंची, तो वहां दो स्थानों पर झाड़ियों में छिपाए गए 32 ड्रम मिले। सभी ड्रम में महुआ सड़ाया जा रहा था। इसी से कच्ची शराब तैयार होती।

तालाब के पानी में सड़ाते थे महुआ।

तालाब के पानी में सड़ाते थे महुआ।

भाग गए आरोपी
जंगल में कच्ची शराब बनाने वाले आरोपी पुलिस की दबिश पड़ते ही घने जंगल के रास्ते भाग निकले। टीम ने मौके से तीन हाथ भट्‌ठी, 140 लीटर तैयार कच्ची शराब भी जब्त किया। विभाग ने कुल 12 मामले दर्ज किए। बरामद शराब की कीमत 14 हजार रुपए बताई गई है।



Source link