संन्यास लेने के एक दिन बाद ही 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस से जुड़े पार्थिव पटेल

संन्यास लेने के एक दिन बाद ही 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस से जुड़े पार्थिव पटेल


मुंबई इंडियंस से ‘टैलेंड स्कॉउट’ के रूप में जुड़े पार्थिव पटेल (Parthiv Patel/Instagram)

भारत और गुजरात के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) गुरुवार को ‘टैलेंट स्काउट’ (नई प्रतिभाओं को ढूंढने वाला) के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ गए हैं

मुंबई. भारत और गुजरात के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) गुरुवार को ‘टैलेंट स्काउट’ (नई प्रतिभाओं को ढूंढने वाला) के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ गए हैं. भारत की तरफ से 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पार्थिव ने बुधवार को संन्यास लेने की घोषणा की.

मुंबई इंडियंस ने बयान में कहा, ”पार्थिव को दो दशक से भी अधिक समय तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अपार अनुभव है. इसके अलावा उन्हें आईपीएल प्रतियोगिता की भी अच्छी समझ है.” मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने कहा कि वह पार्थिव के फ्रेंचाइजी से जुड़ने से खुश हैं.

विराट और धोनी पर भिड़े गावस्कर और मैथ्यू हेडन, बताया कौन है दशक का बेस्ट वनडे क्रिकेटर

उन्होंने कहा, ”जब वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला करते थे तब हमें उनकी क्रिकेट की समझ को जानने का मौका मिला था. उन्हें क्रिकेट का गहरा ज्ञान है और इससे मैं हमारे नई प्रतिभा खोजने के कार्यक्रम में उनके योगदान के प्रति आश्वस्त हूं.”वहीं, पार्थिव पटेल ने कहा, ”मैंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल का पूरा आनंद लिया था. इस चैंपियन टीम के साथ तीन साल तक बिताए गए वे पल अब भी मेरे जेहन में हैं. यह मेरी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने का समय है. मैं मुंबई इंडियंस प्रबंधन से मिले इस मौके को लेकर उत्साहित, आश्वस्त और आभारी हूं.”

मुंबई ने 2015 और 2017 में जब आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, तब पार्थिव पटेल उसका हिस्सा थे. बता दें कि पार्थिव पटेल ने 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने थे. उन्होंने 17 साल और 153 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.

अगर रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास करते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए: तेंदुलकर

पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में 23.7 औसत से 736 रन बनाए हैं. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 62 कैच लपके और 10 स्टम्पिंग की. पार्थिव के करियर की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद उन्होंने अपना स्थान गंवा दिया.





Source link