- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- UP’s Grain Comes To Be Sold With The Help Of Local People, 582 Quintals Of Wheat Was Seized In May
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 दिसंबर को घोषणा कर चुके हैं कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी। लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक जब्त करवाकर उसे जेल भिजवा दिया जाएगा।
इसके बाद भी सागर जिले की उत्तरप्रदेश से लगी सीमाओं के रास्तों पर कोई खास चौकसी नहीं की गई है। जबकि जिले में धड़ल्ले से उत्तरप्रदेश के गेंहू से लेकर उड़द, मूंग सहित अन्य अनाज बिकने आते हैं। विशेषकर जब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी चल रही हो तो सीमा से लगे विभिन्न मार्गों से होते हुए ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक भर-भर कर नजदीकी खरीदी केंद्र पर पहुंचते हैं। इस काम में यूपी के किसान या व्यापारी जिले के ही कुछ बड़े किसानों और बिचौलियों से सांठगांठ करते हैं और फिर उन्हीं के खातों पर अपना अनाज भेज देते हैं। इस काम में यूपी के लोगों को जहां वहां के मुकाबले ज्यादा रेट मिल जाता है, वहीं जिले के वे लोग जो अपने खाते पर अनाज बिकवाते हैं उन्हें भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
मई में उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के व्यापारियों द्वारा सीहोरा मंडी में बेचने लाया गया 582 क्विंटल गेहूं भी जब्त किया जा चुका है। मामले में 9 लोगों पर एफआईआर भी की गई है। जिला आपूर्ति नियंत्रण राजेंद्र सिंह वाइकल ने बताया कि मालथौन और बंडा एसडीएम को पत्र भेजा गया है। ताकि इन क्षेत्रों से लगी यूपी की सीमा पर चौकसी बढ़ाकर अनाज को मौके पर ही पकड़ सकंे।