हरभजन सिंह को छोड़कर 2003 विश्व कप की पूरी भारतीय टीम रिटायर हो चुकी है (फोटो क्रेडिट: आईसीसी ट्विटर हैंडल)
पार्थिव पटेल (parthiv patel) क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 2003 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के आखिरी दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
December 10, 2020, 6:32 AM IST
हरभजन आखिरी बार 2016 में यूएई के खिलाफ टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाए थे. उन्होंने आखिरी बार वनडे और टेस्ट मैच भी 2015 में ही खेला था. इस भारतीय स्टार गेंदबाज ने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नाम 417 टेस्ट विकेट, 269 वनडे विकेट और 25 टी20 विकेट है.
इस साल हरभजन ने नहीं खेला आईपीएल
हरभजन सिंह ने इस बीच कमेंट्री भी की और आईपीएल में भी खेलते रहे. उन्होंने मुंबई इंडियंस का भी प्रतिनिधित्व किया और 2018 से वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के 13वें सीजन से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.यह भी पढ़ें :
संन्यास के बाद पार्थिव पटेल ने बताया, कौन है सही मायनों में कप्तान?
एमएस धोनी के युग में छोटी बात नहीं थी पार्थिव पटेल होना
जहां तक 2003 वर्ल्ड कप टीम का सवाल है, उनके अलावा सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. उस टीम के कप्तान सौरव गांगुली अब बीसीसीआई अध्यक्ष बन चुके हैं, जबकि राहुल द्रविड़ इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड हैं. वहीं हरभजन सिंह के भविष्य पर बात करें तो यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वह आईपीएल के अगले सीजन का हिस्सा होंगे या नहीं.