बजाज ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की.
ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile companies) ने ईयर एंड में स्टॉक क्लियर करने के लिए डिस्काउंट के साथ अन्य ऑफर की घोषणा की है. ऐसे में बजाज (Bajaj) ने भी अपनी दो सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर और प्लेटिना पर डिस्काउंट (Discount) देने का ऐलान किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 10, 2020, 5:51 AM IST
Bajaj Pulsar 125 पर मिलेगा डिस्काउंट- बजाज ने पल्सर 125 के कुछ वेरिएंट पर 2 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट देने की घोषणा की है. आपको बता दें पल्सर 125 के मौजूदा समय में चार वेरिएंट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें Single seat drum, split seat drum, single seat disc और slit seat disc प्रमुख हैं. आपको बता दें इस ऑफर का फायदा आपको पल्सर 125 के drum brake वेरियंट और Disc Brake वेरियंट पर मिलेगा. वहीं आप इन बाइकों को केवल 12,725 रुपये के मामूली डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा की इन 6 SUV कारों पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, यहां देखे डिटेल
प्लेटिना पर ये ऑफर- बजाज ऑटो ने अपनी पॉप्युलर बाइक Bajaj Platina के दो सेगमेंट Platina 100 और Platina 110 H-Gear पर भी कैश डिस्काउंट की घोषणा की है. बजाज प्लैटिना 100 पर 2800 रुपये और बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर पर 2500 रुपये तक की छूट मिल रही है. इन सबके साथ इन बाइक्स पर 5 साल तक की स्टैंडर्ड वॉरंटी भी मिल रही है. भारत में प्लैटिना 100 की कीमत 58,605 रुपये और प्लैटिना 110 एच-गियर की कीमत 63,027 रुपये है.