Drugs की लत: लड़कियों तक मौत का सामान पहुंचाती थी हाई प्रोफाइल आंटी

Drugs की लत: लड़कियों तक मौत का सामान पहुंचाती थी हाई प्रोफाइल आंटी


लड़कियों को ड्रग्स सप्लाइ करने वाली आंटी गिरफ्तार हो गई है.

आंटी उन लड़कियों को निशाना बनाती थी जो जिम, हॉस्टल और पब जाया करती थीं. इस बात की भनक पुलिस को लग चुकी थी. पुलिस ने जब जांच की पता चला कि आंटी बाकायदा एक बड़ा बंगला खरीदकर ड्रग्स के इस धंधे को अंजाम दे रही है.   


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 10, 2020, 7:11 AM IST

इंदौर. इंदौर (Indore) पुलिस (Police) ने एक एसी हाईप्रोफाइल (High profile) महिला (Woman) को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों को ड्रग एडिक्ट (Drug Addict) बनाती थी. महिला शहर के जिम, पब और गर्ल्स हॉस्टल्स तक एमडी (MD) और कोकीन (Cocaine) पहुंचाती थी. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले पुलिस को पता चला था कि जिम जाने वाली और हॉस्टल्स में रहने वाली लड़कियां ड्रग्स ले रही हैं. पुलिस जब इसकी तह तक गई तो पता चला कि स्कीम-78 में एक महिला ने बंगला खरीदा है, वही शहर में लड़कियों को ड्रग एडिक्ट बना रही है. बोलने वाले इस महिला को “आंटी” कहते हैं, लेकिन ये सपना, काजल, प्रेरणा और प्रीति नाम से भी जानी जाती है.

फॉरेन ड्रग पैडलर से है कनेक्शन

पुलिस ने जब इस महिला को कस्टमर बनकर पकड़ा तब पता चला कि ये महिला उन जगहों को निशाना बनाती थी, जहां भी युवाओं की भीड़ जमा होती थी. यह महिला फर्राटेदार इंग्लिश के साथ-साथ और भी भाषाएं बोलती है. इस महिला के कनेक्शन दिल्ली में कई फॉरेन ड्रग पैडलर (Drug Peddler) से हैं.

पकड़ा गया था बांग्लादेशी ड्रग्स रैकेट गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने बांग्लादेशी ड्रग्स रैकेट को पकड़ा था. मामले में दो युवतियों सहित 7 लोग गिरफ्तार किए गए थे. ये लोग बांग्लादेशी लड़कियों से देह व्यापार और ड्रग्स की सप्लाई करवाते थे. इस मामले को सुलझाने के लिए दो पुलिसकर्मी आपस में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर सभी आरोपियों तक पहुंचे थे. मुख्य आरोपी सागर जैन था, जिसने कई खुलासे किए थे.  उसके जरिये पुलिस विक्की परियानी, धीरज सोनतिया, कपिल तक पहुंची थी. इनके पास से 40 ग्राम एमडी ड्रग्स भी मिली थी. ये लोग सैंपल के तौर पर युवाओं को दो बार फ्री ड्रग्स देते थे. इसके बाद इनसे मोटी रकम वसूलते थे. आरोपी लड़के-लड़कियों को ड्रग पैडलर के रूप में इस्तेमाल भी करते थे.





Source link