विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की सीरीज में दो अर्धशतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी वनडे (ICC ODI) बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.
विश्व कप 2019 के बाद पहला वनडे खेलने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने पहले मैच में 90 और तीसरे में नाबाद 92 रन बनाए थे. वह पहली बार 553 अंक लेकर शीर्ष 50 बल्लेबाजों में 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
भारत-इंग्लैंड सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच
ऑस्ट्रेलियाई टीम में से कप्तान एरॉन फिंच करियर के सर्वश्रेष्ठ 791 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. पहले दो मैचों में शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ 2018 के बाद पहली बार शीर्ष 20 में आकर 15वें स्थान पर हैं. ग्लेन मैक्सवेल फरवरी 2017 के बाद पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं और 20वें स्थान पर हैं.गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह 700 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 722 अंक लेकर शीर्ष पर और अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान दूसरे स्थान पर हैं. एडम जाम्पा पहली बार 14वें स्थान पर पहुंचे हैं.