IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में 30000 तक हो सकती है दर्शक संख्या

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में 30000 तक हो सकती है दर्शक संख्या


मेलबर्न. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट (Boxing Day Test) के लिए दर्शकों की संख्या प्रतिदिन 30000 भी हो सकती है, क्योंकि विक्टोरिया सरकार ने गुरुवार को दर्शक संख्या पर लगी पाबंदी में कुछ रियायत दी. कोरोना महामारी के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) सीमित ओवरों की सीरीज के जरिये मैदान पर दर्शक लौटे.

बॉक्सिंग डे टेस्ट 25 से 30 नवंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाता है. पहले इसमें प्रतिदिन 25 प्रतिशत यानी 25000 दर्शकों के प्रवेश की अनुमति थी. अब इसे बढ़ाकर 30000 कर दिया गया है. पिछले 40 दिन में प्रांत में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है.

विराट और धोनी पर भिड़े गावस्कर और मैथ्यू हेडन, बताया कौन है दशक का बेस्ट वनडे क्रिकेटर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ”हमें खुशी है कि इतने सारे दर्शकों का एमसीजी पर स्वागत करेंगे. खासकर तब जबकि विक्टोरिया के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा.” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर को एडिलेड में दिन रात के टेस्ट से शुरू होगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज फुल शेड्यूल:
पहला टेस्ट, 17-21 दिसंबर, एडिलेड, सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर
दूसरा टेस्ट, 26-30 दिसंबर, मेलबर्न, सुबह 5 बजे

तीसरा टेस्ट, 7-11 जनवरी, सिडनी सुबह 5 बजे
चौथा टेस्ट, 15-19 जनवरी, ब्रिस्‍बेन सुबह 5 बजे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव टेलीकास्ट:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के सभी मैच सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं. आप सोनी टेन 1, सोनी टेन 3 और सोनी सिक्स पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.

अगर रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास करते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए: तेंदुलकर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्ट्रीमिंग:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंह सोनी लिव पर देख सकते हैं.

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम:
टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, केमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल नेसर, जेम्स पैटिंसनस, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड.





Source link