IND vs AUS: माइकल क्लार्क ने बताया, कौन कर सकता है भारत के खिलाफ ओपनिंग

IND vs AUS: माइकल क्लार्क ने बताया, कौन कर सकता है भारत के खिलाफ ओपनिंग


मेलबर्न. पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का मानना है कि फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) फिटनेस समस्याओं से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट (India vs Australia) में कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर (David Warner) ग्रोइन की चोट के कारण बाहर हैं, जबकि विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को सिर में चोट लगी है. जो बर्न्स फॉर्म में नहीं है.

माइकल क्लार्क ने एएपी से कहा, ”कैमरून ग्रीन को चुनने पर मैथ्यू वेड के लिए कोई और जगह तलाशनी होगी. उसे प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. बल्लेबाजी क्रम कुछ भी हो. जरूरत पड़ने पर उससे पारी की शुरुआत कराई जा सकती है.”

INDvsAUS, 1st Test: एलन बॉर्डर ने 37 साल के शॉन मार्श को बताया सलामी बल्लेबाज का ऑप्शन

मैथ्यू वेड इस वक्त बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी दोनों टी20 में अर्धशतक जमाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पांचवें नंबर से ऊपर कभी बल्लेबाजी नहीं की.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज फुल शेड्यूल:
पहला टेस्ट, 17-21 दिसंबर, एडिलेड, सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर
दूसरा टेस्ट, 26-30 दिसंबर, मेलबर्न, सुबह 5 बजे
तीसरा टेस्ट, 7-11 जनवरी, सिडनी सुबह 5 बजे
चौथा टेस्ट, 15-19 जनवरी, ब्रिस्‍बेन सुबह 5 बजे

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज.

Ind vs Aus: इयान चैपल बोले- ड्रिंक करते हुए रवि शास्त्री ने बताया भारत का तीसरा सीमर कौन होगा

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम:
टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, केमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल नेसर, जेम्स पैटिंसनस, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड.





Source link