JOBS: MP के शासकीय महाविद्यालयों में 5% खाली पदों को तीन साल में भरा जाएगा

JOBS: MP के शासकीय महाविद्यालयों में 5% खाली पदों को तीन साल में भरा जाएगा


शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

विभाग ने प्रदेश भर में एक जनवरी से शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा में अध्ययन फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 10, 2020, 3:51 PM IST

नई दिल्ली.  मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि सरकार ने शासकीय महाविद्यालयों में अध्यापन और गैर-अध्यापन कैडर के पांच प्रतिशत खाली पदों को भरने का फैसला किया है. यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अध्यापन और गैर अध्यापन की लगभग सभी खाली सीटें अगले तीन साल में लिखित परीक्षा के जरिए भर दी जाएंगी.’’

शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा तथा इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रदेश भर में एक जनवरी से शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा में अध्ययन फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है.ये भी पढ़ें

Exams: दिसंबर-जनवरी में भर्ती परीक्षाओं की भरमार, नोट कर लें ये प्रमुख तिथियां
UPPRPB: परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, लगेगी बायोमीट्रिक हाजिरी

मंत्री ने कहा कि विभाग प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मार्च-अप्रैल 2021 में वार्षिक परीक्षा आयोजित करने की योजना तैयार कर रहा है. यादव ने कहा कि महामारी की स्थिति के आधार पर वार्षिक परीक्षा किस तरह आयोजित की जाएं? इसे लेकर शिक्षकों के साथ परामर्श चल रहा है.





Source link