KBC: धोनी की रील वाइफ से शादी करना चाहते हैं विजय

KBC: धोनी की रील वाइफ से शादी करना चाहते हैं विजय


विजय पाल सिंह आज अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर होंगे

विजय पाल सिंह (Vijay Pal Singh) हैं तो वैसे कुरियर बॉय, लेकिन उनके सपनों की उड़ान बहुत ऊंची है. उन्होंने अपने जवाबों से बिग-बी (Big-B) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी चौंका दिया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 10, 2020, 3:17 PM IST

भोपाल. धार जिले के कुरियर बॉय विजय पाल सिंह आज “कौन बनेगा करोड़पति” में अपना जलवा बिखेर सकते हैं. शो के प्रोमो में विजय महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो के मुताबिक, विजय ने 50 लाख रुपए जीत लिए हैं और अगला सवाल एक करोड़ के सवाल के लिए है.

“कौन बनेगा करोड़पति” के प्रोमों में विजय ने ऑडियंस को यह कहकर चौंका दिया कि वे महेंद्र सिंह धोनी की “रील वाइफ (Reel Wife)” एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के जबरदस्त फैन हैं और उनकी मंशा कियारा से शादी करने की है. उनका फोटो विजय की जेब में ही रहता है. वे उन्हें अपना लकी चार्म मानते हैं.

किसान और कुरियर बॉय हैं विजय

विजय से बिग-बी ने कई सवाल किये. इस दौरान पता चला कि वे धार जिले के सलवा में रहते हैं. विजय लिविंग के लिए किसानी के साथ-साथ कुरियर पहुंचाने का काम भी करते हैं. उनकी मंथली इनकम 8000 रुपए ही है. उन्होंने ऑडियंस को बताया कि उन्हें पुलिस की नौकरी करनी है. उनका मानना है कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.  विजय पाल सिंह ने बताया कि केबीसी में आने का विचार उन्हें 2010 में आया था. इसकी तैयारी उन्होंने कॉम्पटीशन्स की किताबें पढ़कर की थी.





Source link