मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव वाला मौसम बना रहेगा. (फाइल फोटो).
आने वाले दिनों में मौसम पलट सकता है. लोगों को कहीं बारिश, कहीं ठंड और कहीं गर्मी का अहसास होगा. हिल स्टेशन पर अभी पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस ही रिकॉर्ड किया गया है, जो आने वाले दिनों में और गिर सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 10, 2020, 2:01 PM IST
मौसम वैज्ञानिक हरिशंकर पांडे का कहना है कि दक्षिण पूर्व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, साथ ही गुजरात की तरफ से नमी आना शुरू हो गई है. इस वजह से प्रदेश में बादल छा गए हैं और बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है. पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभ मंडल की पछुआ पवनों के बीच एक टर्फ के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय हैं.
पचमढ़ी ठंडा, खरगौन गर्म
मौसम के इस बदलते मिजाज के बीच पचमढ़ी में पारा गिर गया है. यहां रात का पारा प्रदेश में सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. शेष पूरे प्रदेश में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रिकॉर्ड किया गया. उमरिया दूसरे नंबर पर रहा, जबकि खरगौन का तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.