इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा: 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान, स्टोक्स और आर्चर को आराम दिया गया

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा: 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान, स्टोक्स और आर्चर को आराम दिया गया


  • Hindi News
  • Sports
  • England Tour Of Sri Lanka: Ben Stokes And Jofra Archer Rested For Two Test Series

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया गया। (फाइल फोटो)

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को टीम का ऐलान किया। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को इस दौरे के लिए आराम दिया गया। वहीं, रोरी बर्न्स भी स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए। टीम में ओली पोप की वापसी हुई है। श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी।

23 प्लेयर्स का स्क्वॉड श्रीलंका दौरे पर जाएगा

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान करते हुए कहा, ‘नेशनल सिलेक्टर्स ने 16 खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे पर भेजने की घोषणा की है। वहीं, 7 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर श्रीलंका भेजा जाएगा। बोर्ड सभी खिलाड़ियों को आराम देने की व्यवस्था भी कर रहा है।’

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम करन, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

रिजर्व: जेम्स ब्रेसी, मेसन क्रेन, साकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली रॉबिनसन, अमर विर्दी

दोनों टेस्ट मैच में दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री

इंग्लैंड टीम अगले साल जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टेस्ट मैच दर्शकों के बिना गाले स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 जनवरी और दूसरा टेस्ट 22 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।

मार्च में होना था दौरा, कोरोना की वजह से टाला गया

यह दौरा मार्च में होना था, लेकिन वार्म अप मैचों के बाद कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। इसे अब पुन: निर्धारित किया गया है। ये सीरीज ICC टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।





Source link