एडिलेड ओवल (फोटो-@TheAdelaideOval)
India Vs Australia: साल 1932 में इसी मैदान पर डॉन ब्रैडमैन 299 के स्कोर पर नॉट आउट रहे थे. पिछले साल यहां डेविड वॉर्नर ने तिहरा शतक लगाया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Va Australia) के बीच मौजूदा दौरे का पहला टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 11, 2020, 1:15 PM IST
एडिलेड में रनों की बारिश
ऑस्ट्रेलिया में वैसे तो सबसे ज्यादा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए हैं. लेकिन एडिलेड की बात ही कुछ और है. यहां 78 टेस्ट मैच में अब तक 184 शतक लगे हैं. यहां औसतन हर मैच में 2 से ज्यादा शतक लगते हैं. इस मैदान पर अब तक 89144 रन बने हैं वो भी 35 से ज्यादा की औसत से. ऑस्ट्रेलिया के किसी भी मैदान पर इस रफ्तार से रन नहीं बनते हैं. मेलबर्न में रन बनने का औसत 28.67 का है. जबकि सिडनी में 29.35 की औसत से रन बनते हैं. इतना ही नहीं एडिलेड में अब तक 21 बार बल्लेबाजों ने डबल सेंचुरी लगाई है.
विराट का एडिलेड में जलवाएडिलेड के मैदान पर विराट का जलवा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर विराट कोहली ने पहला शतक इसी मैदान पर लगाया था. साल 2012 में उन्होंने 116 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था. पहली पारी में उन्होंने 115 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में विराट ने 141 रन बनाए थे. विराट ने अब तक यहां 12 मैचों में 71 से ज्यादा की औसत से 431 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए हैं. इस मैदान पर वनडे में भी विराट शतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे जीते टेस्ट सीरीज़? अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा प्लान
राहुल द्रविड़ा का भी खास रिश्ता
एडिलेड का मैदान राहुल द्रविड़ को भी खासा रास आया था. इसी मैदान से साल 2003 में द्रविड़ को अलग पहचान मिली थी. साल 2003 में द्रविड़ ने यहां दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया को ऐतिहासित जीत दिलाई थी. द्रविड़ का एडिलेड के मैदान पर 66 का औसत था. वीरेंद्र सहवाग भी 64 की औसत से 388 रन बना चुके हैं. विजय हज़ारे ने भी इस मैदान पर दो शतक लगाया है. इसके अलावा 1981 में यहां सदीप पाटिल ने भी 174 रनों की पारी खेली थी.