कोरोना इफेक्ट: अब मार्च में होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, तिमाही मूल्यांकन अब फरवरी तक

कोरोना इफेक्ट: अब मार्च में होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, तिमाही मूल्यांकन अब फरवरी तक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सीहोर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पांच साल से 4 से 31 जनवरी के बीच हो रहा था सर्वेक्षण, अब 1 से 28 मार्च के बीच होने की संभावना

शहर की सफाई का सालाना सर्वेक्षण अब जनवरी की जगह मार्च में होगा। कोरोना संक्रमण के कारण नगरीय निकाय व खुद की तैयारी अधूरी होने से सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को दो माह आगे बढ़ा दिया है। अब स्वच्छता सर्वेक्षण 1 से 28 मार्च के बीच होगा।

पिछले पांच सालों से यह सर्वेक्षण 4 से 31 जनवरी के बीच हो रहा था। लेकिन अब सर्विस लेवल प्रोग्रेस में होने वाला तिमाही मूल्यांकन अप्रैल से शुरू होकर दिसंबर में खत्म होने के बजाय फरवरी तक चलेगा। सर्वेक्षण के आगे बढ़ने से ताबड़तोड़ तैयारियों में जुटे निगम अमले ने राहत की सांस ली है।

2020 के सर्वे में एक लाख से अधिक आबादी वाली नगर पालिकाओं में सीहोर को 114 वीं रैंक मिली थी। हालांकि प्रदेश की टॉप-25 नगर पालिकाओं में भी सीहोर नगर पालिका का नाम शामिल नहीं हो पाया था। लेकिन अब रैंक सुधारने के लिए नगर पालिका पहले से ही प्रयास कर रही थी।

इसके साथ ही अब अतिरिक्त 2 महीने का समय मिलने से नगर पालिका काफी हद तक अपनी रैंकिंग सुधार लेगी। नपा इन दिनों सिटीजन फीडबैक और डोर-टू-डोर गीला-सूखा कचरा अलग-अलग कलेक्शन पर पूरा फोकस कर रही है। कई कॉलोनियों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कलेक्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यही नहीं नपा इस काम की मॉनिटरिंग भी कर रही है।

अब ऐसे होगा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021
सर्विस लेवल प्रोग्रेस (2400 अंक) : जुलाई से अगस्त की पहली तिमाही के 600, सितंबर से नवंबर की दूसरी तिमाही के 600 और दिसंबर से फरवरी तक की तीसरी तिमाही के 1200 अंक होंगे।
सर्टिफिकेशन (1800 अंक) : गार्बेज फ्री सिटी के 1100, ओडीएफ व वाटर प्लस के 700 अंक रहेंगे। पहली बार वॉटर प्लस सर्वे भी होगा, इसमें गंदे पानी को साफ करने के प्रयास देखे जाएंगे।
सिटीजन वाइस (1800 अंक) : यह दिल्ली से लोगों से बात कर फीडबैक लिया जाएगा। वोट फॉर सिटी एप, 1969 हेल्पलाइन, एसएस 2021 पोर्टल, स्वच्छता एप का फीडबैक भी जुड़ेगा।

84 दिन लेंगे सिटीजन फीडबैक
इस बार रैंकिंग का मुख्य आधार सिटीजन फीडबैक होगा। यह प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक 84 दिन चलेगी। इसमें नागरिकों से 7 सवाल पूछकर फीडबैक लिया जाएगा। सरकारी एजेंसी भी अपने स्तर पर सीधे या फोन व अन्य माध्यम से फीडबैक लेगी। सर्वेक्षण में दो माह का अतिरिक्त समय मिलने से नगर पालिका रैंकिंग सुधारने के लिए इसमें कई नए प्रयोग कर सकती है।



Source link