घर में घुस कर लूट: खिड़की की ग्रिल तोड़ घुसे, दंपति को पीटा, 55 हजार रुपए समेत सोन के जेवर लूट ले गए

घर में घुस कर लूट: खिड़की की ग्रिल तोड़ घुसे, दंपति को पीटा, 55 हजार रुपए समेत सोन के जेवर लूट ले गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Window Grill Broke Down, Beat The Couple, Robbed Son’s Jewelry With 55 Thousand Rupees.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

गोपालगंज इलाके के बसंत विहार कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां बदमाश दंपति की पिटाई कर 55 हजार रुपए समेत सोने जेवरात लूट ले गए।

गोपालगंज थाने के उपनिरीक्षक देव सिंह मरावी ने बताया कि तिली रोड पर बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले गोपाल गराडकर के घर गुरुवार-शुक्रवार रात करीब दो से तीन के बीच तीन अज्ञात लुटेरे घुसे। वारदात के वक्त गोपाल गराडकर व उनकी पत्नी एक कमरे में और उनका 27 वर्षीय बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। लुटेरे खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल तोड़कर घुसे थे, तभी आवाज सुनकर गोपाल गराड़कर की पत्नी की नींद खुल गई, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि शोर होने पर गोपाल गराड़कर भी जाग गए, तो बदमाशों ने उनकी भी लाठियों और फावड़े से पिटाई की। बदमाशों ने बेटे के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। घटना के वक्त बेटे की भी नींद खुल गई। उसने दोस्त को फोन पर सूचना दी। दोस्त ने गोपालगंज थाने फोन कर दिया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश भाग गए।

पुलिस ने बताया, बदमाश 55 हजार रुपए, सोने का मंगलसूत्र व दो अंगूठियां ले गए हैं। पीड़ित परिवार के मुताबिक तीनों बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। इनमें से एक नीले रंग की जैकेट व दो खाकी से रंग की जैकेट पहने थे।



Source link