Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- लसूड़िया, राऊ और एरोड्रम थाना क्षेत्रों में हुई वारदात
इंदौर का एक परिवार शादी में शामिल होकर लौटा तो पता चला घर में चोरी हो गई। बदमाश जेवर व नकदी ले गए। वहीं राऊ व एरोड्रम क्षेत्र में भी लाखों की चोरी हो गई। लसूड़िया पुलिस को अंकिता एनेक्स चिकित्सक नगर निवासी जानकी सेन ने बताया वह 3 दिसंबर को भोपाल शादी में गई थी।
8 दिसंबर को लौटी तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाश बेटी की शादी के लिए रखे 2 लाख नकद, सोने का हार, चूड़ियां, सोने की अंगूठी ले गए। जेवर 1 लाख रुपए के हैं। इधर, राऊ पुलिस को रविकांत पिता फतेहकृष्ण शर्मा निवासी 121 रायल कृष्णा बंगलो ने बताया कोई बदमाश ताला तोड़कर सोने का एक टीका, तीन नथ की जोड़ी, एक जोड़ टाॅप्स, तीन चेन विथ लॉकेट, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, आठ जोड़ी पायल ले गए।
एरोड्रम पुलिस को गणेश पिता विश्वनाथ यादव निवासी 112 नयापुरा हुजूरगंज ने बताया बदमाश मेन गेट का ताला तोड़कर सोने के 4 टॉप्स, एक चेन, बिछुड़ी, पायजेब और नकदी ले गए। घटना 8 दिसंबर की है।