जॉब के नाम पर जेब में डाका: एफसीआई में नौकरी का झांसा देकर बंटी-बबली ने 2 लोगों से 40 लाख ठगे, अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी

जॉब के नाम पर जेब में डाका: एफसीआई में नौकरी का झांसा देकर बंटी-बबली ने 2 लोगों से 40 लाख ठगे, अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

भारतीय फूड काॅर्पोरेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रेमी-प्रेमिका ने साथ में मिलकर ने तीन लोगों को झांसे में लिया। उन्हें अलग-अलग तरीके की प्रोसेसिंग बताकर 40 लाख रुपए ठग लिए। फिर उन्हें एफसीआई का फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। जब नौकरी नहीं लगी, तो फरियादियों ने थाने में शिकायत कर दी।

लसूड़िया पुलिस ने बेलमोंट पार्क में रहने वाली श्वेता जायसवाल और उसके प्रेमी आशुतोष ओझा निवासी कबीटखेड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ शाजापुर की सीमा पति जीवन गुर्जर, नई जीवन की फेल में रहने वाले हीरा पिता राजेंद्र सिंह गुर्जर और शिवाजी नगर में रहने वाले प्रीतम पिता सत्यनारायण यादव ने केस दर्ज करवाया है। तीनों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन्हें एक साल पहले एफसीआई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। फिर धीरे-धीरे रुपयों की मांग की।

सीमा गुर्जर से 27.20 लाख, हीरासिंह से 5 लाख औऱ प्रीतम यादव से 8.50 लाख रुपए ले लिए। कई दिनों तक उन्हें नौकरी के नाम पर टालते रहे। जब तीनों ने अलग-अलग तरीकों से दबाव बनाया, तो आरोपियों ने उन्हें एफसीआई का फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। फिर ज्वाइनिंग की बात कही, लेकिन जब वे ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे, तो पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है।

प्रेमिका पहले ही हो चुकी है गिरफ्तार
पुलिस ने तीन महीने पहले भी अंबिकापुरी मेन रोड में रहने वाले 25 साल की एमआर मनीष पंचोली की शिकायत पर आशुतोष ओझा और उसकी प्रेमिका श्वेता ओझा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। श्वेता और मनीष साथ में पढ़े हैं। श्वेता ने 2016 में निजी मेडिकल कॉलेज से बीफार्मा किया था। मार्च 2018 में श्वेता मनीष से अचानक मिली। बताया था कि अगले महीने उसकी आशुतोष से शादी होने वाली है। उसने ज्वाइनिंग लेटर दिखाया। कहा – आशुतोष ने उसकी फूड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी लगवा दी है। बड़ा पैसा मिलता है और कार्य क्षेत्र रेसकोर्स रोड है। इसी का झांसा देकर मनीष से भी दोनों ने 8.5 लाख ठग लिए थे। इसके बाद भी इन आरोपियों के खिलाफ कई शिकायतें आ चुकी है। पता चला है कि ये लोगों से एक करोड़ रुपए से ज्यादा ठग चुके हैं।



Source link