डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज हुए परेशान: IMA के कॉल पर निजी अस्पतालों में नहीं बैठे डॉक्टर,, जेएएच की ओपीडी में बढ़ी भीड़

डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज हुए परेशान: IMA के कॉल पर निजी अस्पतालों में नहीं बैठे डॉक्टर,, जेएएच की ओपीडी में बढ़ी भीड़


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉस्पिटल रोड पर निजी अस्पताल, क्लीनक के शटर ही नहीं उठे, मरीज हुए परेशान

  • सर्जरी का अधिकार आयुर्वेद डॉक्टरों को दिए जाने के विराेध में 12 घंटे की हड़ताल पर डॉक्टर

शुक्रवार को आईएमए के कॉल पर 12 घंटे की हड़ताल का असर सरकारी अस्पतालों में देखने को मिला। जहां निजी अस्पताल, क्लीनिक के एक हजार से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर रहे हैं और ओपीडी में नहीं बैठे, वहीं जेएएच और जिला अस्पताल की ओपीडी में सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ गई। साथ ही निजी अस्पताल और क्लीनिक में डॉक्टर न मिलने से आम लोग परेशान हुए हैं। सर्जरी का अधिकार आयुर्वेद डॉक्टरों को दिए जाने के विरोध मे आईएमए के कॉल पर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं।

आईएमए के कॉल पर हड़ताल से जेएएच की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई

आईएमए के कॉल पर हड़ताल से जेएएच की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई

केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में शुक्रवार को आईएमए के कॉल पर डॉक्टरों ने अपने-अपने निजी अस्पतालों और क्लीनिक को बंद रखने का निर्णय लिया। इसका व्यापक असर आम लोगों पर देखने को मिला है। जीआरएमसी व मुरार जिला अस्पताल सहित शहर में अन्य संचालित सरकारी अस्पतालों में पदस्थ आईएमए से जुड़े डाक्टरों ने ओपीडी से लेकर ऑपरेशन नहीं किए हैं। अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेएएच में जिन मरीजों के ऑपरेशन होना थे। उनको भी आगे की डेट दी जा रही है।

सीनियर डॉक्टरों का नहीं मिला साथ-

हड़ताल के चलते जेएएच की ओपीडी में शुक्रवार को सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ थी। मरीजों की नब्ज सीनियर रेजीडेंस व जूनियर डॉक्टर थामते दिखे हैं, जबकि कई सीनियर डॉक्टर न तो ओपीडी पहुंचे और न ही वार्ड में भर्ती मरीजों का चेकअप करने पहुंचे हैं। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आधा दर्जन डॉक्टर संघ का हड़ताल को समर्थन

12 घंटे की इस हड़ताल का समर्थन डॉक्टरों के संघ आईटीएमए, नर्सिंग होम एसोसिएशन, गायनिक एसोसिएशन, जूडा सहित अन्य डॉक्टरों ने किया है। हड़ताल के चलते शहर के कई पैथोलॉजी व जांच सेंटर भी बंद रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जेएएच अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को हड़ताल संबंधी कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। हड़ताल के बाद भी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का रोज की तरह डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।



Source link